कंपनियां

Vedanta: विश्लेषकों के अपग्रेड के बाद 4 फीसदी चढ़ा वेदांत

Vedanta Share Price: कारोबारी सत्र में 403 रुपये का उच्चस्तर छूने के बाद यह शेयर 397 रुपये पर बंद हुआ जो दो साल का सर्वोच्च स्तर है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- April 26, 2024 | 9:58 PM IST

मार्च तिमाही में अनुमान से बेहतर वित्तीय प्रदर्शन के बाद अनिल अग्रवाल की अगुआई वाली कंपनी वेदांत का शेयर शुक्रवार को 4 फीसदी चढ़ गया। अच्छे नतीजों के बाद विश्लेषक इस शेयर का कीमत लक्ष्य बढ़ाने को प्रोत्साहित हुए। कारोबारी सत्र में 403 रुपये का उच्चस्तर छूने के बाद यह शेयर 397 रुपये पर बंद हुआ जो दो साल का सर्वोच्च स्तर है।

एल्युमीनियम कारोबार में वॉल्यूम वृद्धि और लागत दक्षता के बाद वेदांत का परिचालन लाभ (एबिटा) मार्च तिमाही में करीब 9,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जिसकी वजह मार्जिन में सुधार रही। तिमाही में कंपनी का कर्ज 6,155 करोड़ रुपये घटा, जिससे उसका शुद्ध कर्ज-एबिटा अनुपात 1.7 गुना से 1.5 गुना पर आ गया।

पूरे साल के लिए एकीकृत आधार पर कंपनी का राजस्व 1.42 लाख करोड़ रुपये और एबिटा 36,455 करोड़ रुपये रहा। वामा व सिटी ने इस शेयर के लिए लक्ष्य करीब 40 फीसदी बढ़ाकर क्रमश: 542 रुपये व 425 रुपये कर दिया है, वहीं सीएलएसए ने पहले के 390 रुपये के मुकाबले कीमत लक्ष्य 430 रुपये कर दिया है।

 

First Published : April 26, 2024 | 9:58 PM IST