अनिल अग्रवाल के नेतृत्व वाली वेदांत की स्टरलाइट कॉपर ने सोमवार को तमिलनाडु में अपनी थूथुकुडी इकाई में संयंत्र की दोबारा शुरुआत की गतिविधियों के लिए अभिरुचि पत्र (ईओआई) आमंत्रित करने के लिए विज्ञापन जारी किया। संयंत्र पांच साल से भी अधिक समय पहले तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (TNPCB) के आदेश के बाद बंद हो गया था।
दोबारा शुरुआत करने के लिए यह अभिरुचि पत्र ऐसे समय में आया है, जब कंपनी इस मसले पर अब भी अंतिम फैसले का इंतजार कर रही है और अदालत ने इसे केवल रखरखाव का काम करने की अनुमति दी है।
कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि हमने जिला अधिकारियों के साथ समन्वय करते हुए संयंत्र में संभाल और रखरखाव की गतिविधियां शुरू की हैं, जैसा कि सर्वोच्च न्यायालय ने 4 मई, 2023 को आदेश दिया था। मामले की अंतिम सुनवाई अगस्त 2023 में होनी है।
विज्ञापन के अनुसार इच्छुक पक्ष थूथुकुडी और उसके आसपास करीब 4,000 लोगों को (कुशल और अकुशल दोनों को) रोजगार देने में सक्षम होने चाहिए। इस अभिरुचि पत्र के दायरे में अवसंरचना और भवन का सुरक्षा आकलन और जांच, मरम्मत और सुधार, प्रमाणन के लिए ओईएम या विशेषज्ञों के साथ संपर्क, संयंत्र और मशीनरी का प्रतिस्थापन तथा डिजाइन क्षमता प्राप्त करने के लिए संयंत्र और मशीनरी चालू करना शामिल है।
अधिकारी ने कहा कि हम यह भी मानते हैं कि पांच साल से अधिक समय तक बंद रहने के बाद स्टरलाइट कॉपर संयंत्र को बहाली के लिए महत्त्वपूर्ण प्रयासों की आवश्यकता है।