सरकार द्वारा सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन प्लांट (semiconductor fabrication plants) के आवेदन फिर से खोले जाने के कुछ दिनों बाद, वेदांत और फॉक्सकॉन के जॉइंट वेंचर ने 40-नैनोमीटर नोट टेक्नोलॉजी के तहत सरकार के पास सेमीकंडक्टर का नया आवेदन जमा किया है। बिज़नेस टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वेदांत ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि हमने रिवाइज्ड गाइडलाइंस के अनुसार आवेदन जमा कर दिया है। हम भारत में वर्ल्ड क्लास फैब बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
बता दें कि एक दिन पहले तक कयास लगाए जा रहे थे कि वेदांत और फॉक्सकॉन के रिश्ते में दरार पड़ गई है। कहा तो यह भी गया कि फॉक्सकॉन ने नए पार्टनर की तलाश शुरू कर दी है। जल्द दोनों कंपनियां एक-दूसरे से किनारा कर सकती हैं। मगर सेमीकंडक्टर का नया आवेदन जमा करने की खबर से मतलब साफ है कि दोनों कंपनियों के बीच अभी तक सबकुछ ठीक चल रहा है।
बता दें कि पिछले साल, वेदांत ने शुरुआत में 28 नैनोमीटर नोड के लिए आवेदन किया था। लेकिन अब वेदांत फॉक्सकॉन के जॉइंट वेंचर ने 40 नैनोमीटर नोड्स के लिए आवेदन जमा किया है। यह 40 नैनोमीटर से अधिक के मैच्योर नोड्स को प्रोत्साहित करने की सरकार की रणनीति के अनुरूप है। वेदांत फॉक्सकॉन सेमीकंडक्टर के CEO डेविड रीड ने पहले बिजनेस टुडे को बताया था कि हमें 55 nm, 90 nm, 65 nm के चिप बनाने की जरूरत है।
वेदांत सेमीकंडक्टर निर्माण योजनाओं पर गंभीरता से काम कर रहा है, और प्लांट स्थापित करने के लिए गुजरात में लैंड को फाइनल रूप देने के अलावा, कंपनी वैश्विक प्रतिभाओं को अपने साथ लाने पर विचार कर रही है। यह डेवलपमेंट उन रिपोर्टों के बीच आया है कि फॉक्सकॉन अपने सेमीकंडक्टर बिज़नेस के लिए एक नया पार्टनर ढूंढने के लिए बड़े भारतीय व्यापारिक घरानों से मिल रहा है।