लाइफस्टाइल ब्रांड कंपनी वैन ह्यूसन विस्तार की योजना पर तेजी से काम कर रही है, ताकि वर्ष 2011-12 तक 400 करोड़ रुपये की कमाई का लक्ष्य पूरा किया जा सके।
फिलहाल कंपनी का कारोबार 250 करोड़ रुपये का है। इस लक्ष्य को पाने के लिए कंपनी 6 से 8 करोड़ रुपये के निवेश से देशभर में 75 स्टोर खोलेगी, साथ ही कमाई का 5 फीसदी हिस्सा ब्रांड निर्माण पर खर्च करने की योजना बना रही है।
कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी शीतल कुमार मेहता ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि 2008-09 में कंपनी ने करीब 250 करोड़ रुपये की कमाई की और रिटेल से 350 करोड़ रुपये की कमाई हुई। जो 2011 में बढ़कर 400 करोड़ रुपये और 2012 में 550 करोड़ रुपये हो जाएगा।
इस समय देशभर में हमारे 60 स्टोर हैं और अगले 3 सालों में 75 स्टोर और खोलने की योजना है। इसके लिए कंपनी 6 से 8 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और कमाई का 5 फीसदी हिस्सा ब्रांड निर्माण पर खर्च करेगी।
खास बात यह कि बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी दूसरे और तीसरे श्रेणी के शहरों पर भी ध्यान देगी, जहां काफी संभावनाएं हैं। दरअसल, कंपनी का कहना है कि मंदी के बावजूद इन शहरों में बिक्री प्रभावित नहीं हुई है।
वर्ष 2011-12 तक कंपनी अपना 25 से 30 फीसदी व्यवसाय इन शहरों में करेगी। कंपनी ने वर्ष 2006 में 7 स्टोरों के साथ महिलाओं और युवाओं के लिए वी डॉट शृंखला लॉन्च की थी। इन दो ब्रांडों की कंपनी की आय में 20 फीसदी हिस्सेदारी है।
