दवा निर्माता कंपनी जाइडस कैडिला ने अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन (यूएसएफडीए) से अमेरिका में अपने 5 एमजी के ब्रोमोक्रिप्टाइन मेसीलेट कैप्सूल की बिक्री की मंजूरी हासिल कर ली है।
यह दवा महिला स्वास्थ्य सेगमेंट के तहत आती है और सीएनएस सेगमेंट में सहायक चिकित्सा के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। अमेरिका में ब्रोमोक्रिप्टाइन मेसीलेट का बाजार तकरीबन 50 करोड़ रुपये का है। कंपनी ने 2003-04 से अब तक यूएसएफडीए के समक्ष मंजूरी के लिए 79 आवेदन किए हैं, जिनमें से 40 के लिए कंपनी को मंजूरी मिल चुकी है।