टीवीएस सप्लाई चेन करेगी निवेश

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 14, 2022 | 11:24 PM IST

टीवीएस समूह की इकाई टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस (पूर्व में टीवीएस लॉजिस्टिक्स सर्विसेज) एक नया वेयरहाउसिंग वेंचर यानी गोदाम उद्यम शुरू करने की तैयारी कर रही है। इस मामले से अवगत एक सूत्र ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना पर 15 करोड़ डॉलर यानी करीब  1,100 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
सूत्रों ने कहा कि ब्रिटेन सरकार की निवेश इकाई सीडीसी इसमें 5 करोड़ डॉलर यानी करीब 369 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह उद्यम के इसी महीने शुरू होने की उम्मीद है।
सूत्रों ने कहा, ‘यह उद्यम चेन्नई, पुणे आदि बड़े औद्योगिक क्लस्टरों के समीप आधुनिक गोदाम के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करेगा।’ उन्होंने यह भी कहा कि इसके अलावा यह उद्यम देश में ई-कॉमर्स कंपनियों के बढ़ते कारोबार को भी भुनाने की कोशिश करेगा।
हालांकि फिलहाल यह जानकारी नहीं है कि यह उद्यम कितनी जगह तैयार करने की योजना बना रहा है लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि 1,100 करोड़ रुपये में कोई डेवलपर 90 लाख वर्ग फुट का निर्माण कर सकता है। इसके लिए निर्माण की लागत करीब 1,500 रुपये प्रति वर्ग फुट और भूमि की लागत करीब 2 करोड़ रुपये प्रति एकड़ होगी।
टीवीएस ने इस खबर के लिए कोई टिप्पणी नहीं की। संपर्क करने पर सीडीसी के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम सौदों की अटकलों पर टिप्पणी नहीं कर सकते।’
टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस देश की सबसे बड़ी वेयरहाउसिंग कंपनियों में शामिल है। इसके पास 29 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में 300 से अधिक रणनीतिक रूप से महत्त्वपूर्ण गोदाम हैं जिनका कुल कवरेज क्षेत्र 1 करोड़ वर्ग फुट है। कंपनी की मौजूदगी पूर्वोत्तर के 7 राज्यों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में भी है जिससे ग्राहकों को उसके व्यापक नेटवर्क का फायदा उठाने में मदद मिलती है। कंपनी की वेबसाइट पर यह जानकारी दी  गई है।
टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस की स्थापना 2004 में हुई थी और यह कॉन्ट्रैक्ट लॉजिस्टिक्स, वेयरहाउसिंग, परिवहन, फ्रेट फॉरवार्डिंग, पैकेजिंग, डिजाइन एवं समाधान, संयंत्रों के भीतर एवं बिक्री के बाद के समाधान, मैटेरियल हैंडलिंग, मैटेरियल मैनेजमेंट, फ्री ट्रेड वेयरहाउसिंग, बुनियादी ढांचा समाधान और तकनीकी लॉजिस्टिक्स जैसे क्षेत्रों में काम करती है।

First Published : October 1, 2020 | 11:18 PM IST