वेंचर डेट कंपनी ट्राइफेक्टा कैपिटल इस वर्ष के मध्य तक 1,200-1,500 करोड़ रुपये आकार वाला अपना तीसरा फंड पेश करेगी। ट्राइफेक्टा कैपिटल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस तीसरी फंड उगाही में कंपनी अजीम प्रेमजी फाउंडेशन, आरबीएल बैंक और कई जीवन एवं सामान्य बीमा कंपनियों तक पहुंच बनाएगी। ये कंपनियां फंड 1 और 2 में ट्राइफेक्टा की मजबूत समर्थक रही हैं।
ट्राइफेक्टा कैपिटल में मैनेजिंग पार्टनर राहुल खन्ना ने कहा, ‘हमने उन्हें यह बता दिया है कि हम उनकी पूंजी के अच्छे संरक्षक हो सकते हैं। यदि हम लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो हमें उनसे फंड-3 में भी समान समर्थन मिलेगा।’
वेंचर डेट फंड की स्थापना 2014 में हुई और अब तक उसने 72 कंपनियों में निवेश किया है जिनमें बिगबास्केट, रिवीगो, कार्स24 और अर्बन कंपनी जैसे 9 यूनिकॉर्न भी शामिल हैं। कंपनी ने तिमाही आधार पर 5-7 स्टार्टअप में करीब 150-200 करोड़ रुपये की पूंजी लगाई है।
उसने अपना दूसरा फंड हाल में पूरा किया जिसे 1,025 करोड़ रुपये पर अभिदान मिला था। 1,000 करोड़ रुपये के लक्ष्य और 250 करोड़ रुपये के ग्रीन शू ऑप्शन के साथ मई 2019 में, ट्राइफेक्टा कैपिटल 38 स्टार्टअप में फंड-2 से 900 करोड़ रुपये का इस्तेमाल पहले ही कर
चुकी है और अगले 3-3.5 वर्षों में सक्रियता के साथ निवेश करती रहेगी।
खन्ना ने कहा कि तीसरा फंड सात साल के समय चक्र से जुड़ा होने की संभावना है। वेंचर डेट अक्सर पूंजी की अतिरिक्त लेयर होती है जो इक्विटी फंडों पर आधारित होती है। स्टार्टअपों द्वारा डेट के लिए मांग कोविड-19 महामारी के बाद काफी बढ़ी है, क्योंकि कंपनियों ने यह महसूस किया है कि व्यवसाय सिर्फ इक्विटी पर खड़े नहीं किए जा सकते।
वेंचर डेट फंड ब्लैकसोइल के सह-संस्थापक अंकुर बंसल का कहना है, ‘लॉकडाउन के बाद इक्विटी की किल्लत पैदा हुई और कंपनियों ने वित्त के विकल्पों को तलाशना शुरू किया और ऐसे में वेंचर डेट स्पष्ट रूप से विजेता बनकर उभरे।’