ईएसपीएन पर ट्राई की टेढ़ी नजर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 3:40 PM IST

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने खेल प्रसारणकर्ता ईएसपीएन स्टार स्पोट्र्स के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है।


डायरेक्ट टु होम (डीटीएच) प्लेटफॉर्म के लिए मूल्य निर्धारण फॉर्मूला के मसले पर अड़ियलपन दिखाने की वजह से ट्राई प्रसारणकर्ता का डाउनलिंकिग लाइसेंस रद्द किए जाने की सिफारिश कर रहा है।

ट्राई इससे पहले पिछले दो महीनों में ईएसपीएन सॉफ्टवेयर इंडिया को निर्देश दे चुका है और एक कारण बताओ नोटिस भी जारी कर चुका है। ट्राई ने इसमें प्रसारणकर्ता से डीटीएच मूल्य निर्धारण फॉर्मूला पर ही चलने के लिए कहा था। इस फॉर्मूले के तहत ट्राई का एक ही बुनियादी सिद्धांत है कि सभी पे चैनल प्रसारित करने वाले केबल ऑपरेटरों से जो भी किराया लेते हैं, डीटीएच ऑपरेटरों से उसका आधा किराया लेंगे।

यदि इस नियम पर चला जाए, तो ईएसपीएन के बुके में शामिल तीन चैनलों (ईएसपीएन, स्टार स्पोट्र्स और स्टार क्रिकेट) का किराया डीटीएच प्लेटफॉर्म पर 22 रुपये से भी कम होगा क्योंकि केबल ऑपरेटरों को इन चैनलों के एवज में 44 रुपये महीना देने पड़ते हैं। ट्राई का यह फॉर्मूला टीडीसैट के जुलाई 2006 के आदेश पर आधारित है। उसका कहना है कि ईएसपीएन के अलावा सभी प्रसारणकर्ता अपने किराये को उसके आदेश के मुताबिक कम कर चुके हैं।

ट्राई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘हम ईएसपीएन सॉफ्टवेयर इंडिया पर अभियोजन के लिए आरोपपत्र तैयार कर रहे हैं। इसके साथ ही हम उसका डाउनलिंकिंग लाइसेंस रद्द करने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से भी सिफारिश कर रहे हैं।’ लेकिन इस बारे में आखिरी फैसला मंत्रालय ही लेगा। इस बारे में ईएसपीएन के प्रबंध निदेशक आर सी वेंकटेश ने कुछ कहने से इनकार कर दिया।

First Published : August 6, 2008 | 12:30 AM IST