महंगाई और मानसून के असर से बेअसर रहा पर्यटन उद्योग

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 5:03 PM IST

महंगाई, मंदी और मानसून को पर्यटन उद्योग के लिए बेहद अपशकुन भरी तिकड़ी माना जाता है और देश में इस समय इसी तिकड़ी का जोर है।


लेकिन पर्यटन कारोबार ने इस बार इस तिहरी मार को भी बेअसर कर दिया है और इस कारोबार में लगातार इजाफा हो रहा है। ऑनलाइन फ्लाइट बुकिंग, होटल बुकिंग की वजह से यह रफ्तार और तेज हो गई है।

पिछले साल के मुकाबले इस बार मंदी होने के बावजूद बुकिंग पर कोई असर नहीं पड़ा है। चाहे कॉक्स ऐंड किंग जैसी नामी टूर ऑपरेटर कंपनी हो या एसओटी जैसी बड़ी खिलाड़ी, सभी की बुकिंग में 20 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है।  इस बारे में ट्रैवल पोर्टल ईजीगोवन की मुख्य परिचालन अधिकारी नीलू सिंह का कहना है कि पर्यटन उद्योग को इस बारिश से अच्छे कारोबार की उम्मीद है।

उन्होंने कहा, ‘सभी पर्यटकों की पसंद अलग होती है। मसलन कई को बर्फबारी मजा देती है तो कई ठंड के मौसम में भी देश में  शिमला, कश्मीर,  और विदेशी जगहों में स्विट्जरलैंड जाना पसंद करते हैं।  लिहाजा बारिश के मौसम का मजा लेने वालों की भी कमी नहीं है। आम तौर पर बारिश में पर्यटन मंदा हो जाता है, लेकिन इस बार तो इसमें भी भरपूर उछाल है।’

खास तौर पर 15 से 17 अगस्त की छुट्टियों के लिए तो बुकिंग की मारामारी है। कॉक्स एंड किंग्स के कारोबारी प्रमुख करण आनंद ने कहा, ‘इस बार जिस गति से बुकिंग हुई है उससे हमें भरोसा है कि पिछली बार के मुकाबले कमाई में 10 फीसदी तक का इजाफा हो सकता है।’

एसओटीसी ने खासकर कुछ विशेष प्रकार के पैकेज इस मौके के लिए तैयार किए हैं, जिसे ‘जस्ट फ्लाई आउट’ का नाम दिया गया है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति इन दोनों पोर्टल कंपनियों को फोन कर बुकिंग करवा सकता है और महज 24 घंटे के अंदर ही वह अपने किसी भी मनचाहे स्थल पर छुट्टियां बिता सकता है। इस कारोबार में कई पोर्टल कंपनियां भी अच्छा खासा मुनाफा कमा रही हैं।

भारत की सैर कर लो

मंदी के बाद भी कारोबार में इस साल 7-9 फीसदी का इजाफा
15-17 अगस्त के लिए बुकिंग में लगभग 20 फीसदी का इजाफा
लक्जरी श्रेणी के कमरों का किराया 6,000 रुपये से बढ़कर 12,000 रुपये तक पहुंचा
कईं पोर्टल कंपनियां भी हैं इस दौड़ में शामिल

First Published : August 15, 2008 | 4:34 AM IST