टाइटन आईवियर अपने बड़े फॉर्मेट स्टोरों में वृद्धि की रफ्तार सुस्त पडऩे के मद्देनजर एक तिमाही के भीतर इस बिक्री चैनल से बाहर निकलने का निर्णय लिया है। टाइटन की आईवियर श्रेणी शॉपर्स स्टॉप, लाइफस्टाइल और सेंट्रल सहित देश भर में 200 से अधिक स्टोर में मौजूद थी। हालांकि वह 70 से अधिक लाइफस्टाइल स्टोर्स में अपनी दुकान पहले ही बंद कर चुकी है और अब कंपनी शॉपर्स स्टॉप में अपनी दुकान बंद करने का काम कर रही है।
टाइटन कंपनी लिमिटेड के मुख्य कार्याधिकारी (आईवियर) सौमेन भौमिक ने कहा, ‘आमतौर पर इस चैनल के जरिये हमने धूप के चश्मों की बिक्री की और यह एक विवेकाधीन खर्च वाली श्रेणी है जो पिछले कुछ समय से स्थिर बनी हुई है। कोविड के कारण इसे गंभीर झटका लगा है और सुधार में उम्मीद से कहींं अधिक समय लग सकता है।’ भौमिक ने इसी साल जनवरी में यह पदभार संभाला था। हालांकि पर्चे वाली श्रेणी में सितंबर के दौरान 80 फीसदी का सुधार दर्ज किया गया जबकि धूप के चश्मे वाली श्रेणी में यह महज 40 फीसदी रहा।
टाइटन आईवियर अपने बड़े फॉर्मेट स्टोरों में पिछले 9 से 10 वर्षों से मौजूद रही है जबकि श्रेणी के कुल 940 करोड़ रुपये के राजस्व में उसका योगदान महज 2 से 3 फीसदी रहा है। भौमिक ने कहा, ‘जब मैंने चैनल दर चैनल देखना शुरू किया तो मुझे लगा कि इसका कोई मतलब नहीं है। यह काफी अधिक लागत वाला चैनल है और आपको वहां मौजूद रहने के लिए वास्तव में भुगतान करना होगा।’ भौमिक टाइटन में विभिन्न भूमिकाओं में 30 वर्षों से अधिक समय से कार्यरत है।
आईवियर श्रेणी के अन्य बिक्री चैनलों में स्टैंडअलोन फ्रैंचाइजी स्टोर, मल्टीब्रांड आउटलेट और ई-कॉमर्स पोर्टल शामिल हैं। वर्तमान में 560 स्टोरों के साथ करीब 230 शहरों में कंपनी की मौजूदगी है जो फ्रैंचाइजी अथवा टाइटन के स्वामित्व वाले स्टैंडअलोन स्टोर के जरिये है। कोविड वैश्विक महामारी के प्रकोप के बाद कंपनी को ऐसे 35 स्टोर बंद करने पड़े जहां बिक्री नहीं हो रही थी अथवा किराया व्यवहार्य नहीं था। टाइटन आईवियर ने कोविड के बाद एक संशोधित विस्तार योजना पर अमल की है। उसने पिछले 6 महीनों के दौरान महज 14 स्टोर खोले हैं और यदि वैश्विक महामारी नहीं होती तो वित्त वर्ष 2021 में उसकी संख्या 60 से 100 स्टोर के करीब हो सकती थी। भौमिक ने कहा, ‘मुझे विस्तार करने की कोई जल्दबाजी नहीं है।’
टाइटन आईप्लस रिटेल स्टोर का इस श्रेणी के कुल राजस्व में 70 से 75 फीसदी योगदान है जबकि ई-कॉमर्स के जरिये करीब 10 फीसदी बिक्री होती है। बड़े फॉर्मेट स्टोरों के जरये 2 से 3 फीसदी और शेष मल्टीब्रांड आउटलेट के जरिये बिक्री होती है। बेंगलूरु की यह कंपनी एंटी-फॉग ग्लास, एंटीवायरल फ्रेम और पेटेंटेड लेंस के साथ उत्पाद नवाचार पर काफी जोर दे रही है। पिछले दो महीनों में इसके एंटी-फॉग ग्लास की बिक्री दोगुनी से अधिक हो गई है जबकि एंटी-वायरल लेंस एक महीने के भीतर इसके सभी 560 स्टोरों में उपलब्ध होंगे। भौमिक का दावा है कि इन एंटी-वायरल फ्रेम में एक रासायनिक कोटिंग होती है जो उसकी सतह पर नैनो-सुई का उत्पादन करती है और यदि कोई वायरस या बैक्टीरिया संपर्क में आता है तो यह क्षतिग्रस्त हो जाता है।
