कंपनियां

E-Rickshaw मार्केट में धूम मचाने को तैयार ऑटो सेक्टर की ये दिग्गज कंपनी, स्टॉक्स ने 5 साल में दिया 180% से ज्यादा का रिटर्न

कंपनी को अपने ई-रिक्शा के लिए चालू तिमाही के अंत तक नियामकीय मंजूरी मिलने की उम्मीद है, जिससे वह इस सेक्टर में उतर सकेगी। ई-रिक्शा बाजार फिलहाल मासिक 45,000 यूनिट का है।

Published by
अंशु   
Last Updated- February 09, 2025 | 2:39 PM IST

भारत में थ्री-व्हीलर्स (ऑटो-रिक्शा) सेगमेंट पर राज करने वाली बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की नजर अब घरेलू ई-रिक्शा बाजार पर है। कंपनी चालू वित्त वर्ष के अंत तक घरेलू ई-रिक्शा बाजार में उतरने की तैयारी कर रही है। रेगुलेटरी मंजूरी मिलने के बाद कंपनी अप्रैल महीने की शुरुआत में अपना पहला ई-रिक्शा बाजार में लॉन्च कर सकती है। कंपनी का इरादा तेजी से बढ़ते, लेकिन काफी हद तक असंगठित ई-रिक्शा बाजार में उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाना है। कंपनी के स्टॉक भी दलाल स्ट्रीट पर सरपट भाग रहा है। पिछले पांच वर्षों में बजाज ऑटो के स्टॉक ने निवेशकों को 180% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

Bajaj Auto घरेलू ई-रिक्शा बाजार में कब करेगी एंट्री

बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने विश्लेषकों को बताया कि कंपनी को अपने ई-रिक्शा के लिए चालू तिमाही के अंत तक नियामकीय मंजूरी मिलने की उम्मीद है, जिससे वह इस सेक्टर में उतर सकेगी। ई-रिक्शा बाजार फिलहाल मासिक 45,000 यूनिट का है।

शर्मा ने कहा, ‘‘इस वित्त वर्ष के अंत तक हमारा इरादा एक आधुनिक ‘ई-रिक्शा’ पेश करने का है, जो इस सेगमेंट में बिल्कुल नया मानक स्थापित करेगा और मालिकों और यात्रियों दोनों को उच्च स्तर की संतुष्टि प्रदान करेगा।’’ उन्होंने कहा कि ई-रिक्शा सेगमेंट थ्री-व्हीलर्स सेगमेंट जितना ही बड़ा है और नए ई-रिक्शा से नया कारोबार उत्पन्न होना चाहिए।

समयसीमा के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने कहा, ‘‘हमें इस तिमाही के अंत तक, यानी चालू वित्त वर्ष के अंत तक ई-रिक्शा पेश करने की उम्मीद है। उस समय तक हमें इसके लिए सभी जरूरी मंजूरियां मिल जाएंगी। या हो सकता है कि यह अप्रैल के पहले सप्ताह तक आए। खुदरा बिक्री अप्रैल के पहले सप्ताह या मार्च के अंत तक भी शुरू हो सकती है।’’

Also read: FPI की बिकवाली जारी; फरवरी के पहले सप्ताह में भारतीय शेयर बाजार से 7,342 करोड़ रुपये निकाले

Bajaj Auto के स्टॉक्स ने 5 साल में दिया 180% से ज्यादा का धमाकेदार रिटर्न

बजाज ऑटो का शेयर दलाल स्ट्रीट पर तेजी से दौड़ लगा रहा है। पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार, 7 फरवरी को कंपनी का शेयर 1.63% की बढ़त लेकर 8996.10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ। शेयर का 52 सप्ताह का हाई 12,772.15 रुपये और 52 सप्ताह का लो 7,666.25 रुपये है।

पिछले एक साल में कंपनी का शेयर करीब 16% चढ़ चुका है। वहीं, पांच साल में बजाज ऑटो का शेयर 186.97% बढ़ा है।

Bajaj Auto की फाइनैंशियल हेल्थ

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (Q3FY25) में बजाज ऑटो का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 8% बढ़कर 2,196 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की आय 8.2% बढ़कर 13,169 करोड़ हो गई। बजाज ऑटो का EBITDA मार्जिन 20.2% पर स्थिर रहा। यह लगातार पांचवीं तिमाही है जिसमें कंपनी ने 20% से अधिक का EBITDA मार्जिन हासिल किया है।

First Published : February 9, 2025 | 2:33 PM IST