महंगा पड़ सकता है मनोरंजन का तड़का

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 10:10 PM IST

आपके केबल और डीटीएच के महीने के बिल में अब और इजाफा हो सकता है। टेलीकॉम डिस्प्यूट सेटलमेंट अपीलिट ट्राइब्यूनल (टीडीसैट) के एक फैसले के बाद अब स्टार प्लस, जी टीवी, सोनी जैसे पे चैनल अपनी कीमत खुद तय कर सकते हैं।


ऐसे में कुछ लोकप्रिय चैनल अपनी कीमत कुछ ज्यादा कर सकते हैं। इससे केबल टीवी और डीटीएच का बजट गड़बड़ा सकता है। मालूम हो कि प्रसारण नियामक ट्राई ने अक्टूबर 2007 में  पे चैनलों के लिए एक सीमा तय कर दी थी कि ये चैनल एक सीमा से अधिक कीमत नहीं बढ़ा सकते।

कैस कानून, डीटीएच और सामान्य केबल ऑपरेटरों पर यह बात लागू होती थी जिससे अभी तक इन पे चैनलों की कीमत तय थी। लेकिन टीडीसैट के इस कदम के बाद तकरीबन 65 से ज्यादा पे चैनल अपनी कीमतें तय करने के लिए आजाद होंगे।

ट्राई के इस टैरिफ कानून के खिलाफ जी, स्टार, सोनी और सन जैसे कई प्रसारक इकट्ठा हो गए। इनकी अपील पर सुनवाई करते हुए टीडीसैट ने ट्राई के टैरिफ कानून को गलत ठहराया। इस फैसले के बाद मल्टी सिस्टम ऑपरेटर्स (एमएसओ) भी प्रभावित होंगे।

एक विधि विशेषज्ञ ने इस फैसले पर कुछ इस तरह से टिप्पणी की, ‘टीडीसैट के आदेश से यह बात सामने आई है कि इस मामले में नियंत्रक ने अपनी सीमाओं का उल्लंघन करके काम किया।’

First Published : January 15, 2009 | 11:53 PM IST