अनुमान से कम रहा पहली तिमाही पर कोरोना का प्रभाव: टेक महिंद्रा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 4:12 AM IST

आईटी सेवा प्रदाता कंपनी टेक महिंद्रा के वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही के परिणामों ने तिमाही में कम परिचालन के चलते लाभ के अनुमान को पीछे छोड़ दिया है। साथ ही, कंपनी बड़े पैमाने पर क्लाउड सेवा अपनाने तथा मध्यम अवधि में 5जी तकनीक जैसे नए अवसरों को लेकर आशावादी बनी हुई है। महिंद्रा समूह द्वारा शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार, कर से पहले लाभ (पीबीटी) 1,283.2 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर एक समान वृद्धि दर से बढ़ा तथा क्रमिक रूप से 32.9 प्रतिशत बढ़ गया।
कंपनी ने अप्रैल-जून तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ में 972 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की, जो सालाना आधार पर लगभग स्थिर रही। हालांकि क्रमिक आधार पर यह 20.9 प्रतिशत बढ़ा।  जून तिमाही में कंपनी का कुल राजस्व 9,106 करोड़ रुपये रहा, जिसने सालाना आधार पर 5.2 प्रतिशत की वृद्धि दर दर्ज की। डॉलर के संदर्भ में, कंपनी का राजस्व 1,20.75 करोड़ डॉलर रहा, जो स्थिर मुद्रा विनिमय दर पर तिमाही आधार पर 6.3 प्रतिशत कम रहा।
क्रमिक आधार पर ऑपरेटिंग मार्जिन 10 आधार अंक बढ़कर 14.3 फीसदी हो गया। इस तिमाही के 29 करोड़ डॉलर के नए सौदे मिले।
लाभ के मोर्चे पर परिणाम अनुमानों से काफी अलग रहे। एक्सिस सिक्योरिटीज ने अनुमान लगाया था कि तिमाही आधार पर कंपनी का राजस्व 10.9 फीसदी तथा सालाना आधार पर 2 फीसदी कम होकर 910 करोड़ रुपये रह जाएगा।

First Published : July 28, 2020 | 12:15 AM IST