सत्यम कंप्यूटर का अधिग्रहण करने वाली टेक महिंद्रा को मार्च की तिमाही में 230.35 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है।
उल्लेखनीय है कि साल भर पहले समान अवधि में कंपनी को 221.39 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। हालांकि, 2008 की चौथी तिमाही की कुल आय 1,059.10 करोड़ रुपये की तुलना में 2009 की आलोच्य तिमाही में कुल आय थोड़ा घटकर 1,059.07 करोड़ रुपये रह गई।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने पहले के अपने अनुमान में बताया था कि टेक महिंद्रा को जनवरी से मार्च 2009 की चौथी तिमाही में 204 करोड़ रुपये का मुनाफा हो सकता है। पूरे साल की बात करें तो 31 मार्च 2009 को खत्म वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध संचयी मुनाफा 1,014.46 करोड़ रुपये रहा।
साल भर पहले की समान अवधि में कंपनी को महज 329.90 करोड़ रुपये का शुद्ध संचयी मुनाफा हुआ था। कंपनी की कुल आय बीते वित्त वर्ष में बढ़कर 4,426.90 करोड़ रुपये हो गई।
पेट्रोनेट एलएनजी का मुनाफा बढ़ा
देश की सबसे बड़ी एलएनजी आयातक पेट्रोनेट एलएनजी का शुध्द लाभ 31 मार्च 2009 को समाप्त चौथी तिमाही में 70.24 प्रतिशत बढ़कर 204.35 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का शुध्द लाभ 120.03 करोड़ रुपये रहा था।
मार्च की तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 2654.88 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी की आय 1,752.65 करोड़ रुपये रही थी।
बॉश का मुनाफा 69 फीसदी घटा
ऑटो कंपोनेंट निर्माता बॉश लिमिटेड का शुध्द लाभ मार्च 2009 में समाप्त पहली तिमाही में 69.46 प्रतिशत घटकर 49.38 करोड़ रुपये रह गया। वैसे पिछले साल इस तिमाही में कंपनी का शुध्द लाभ 161.72 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय घटकर 1,013.27 करोड़ रुपये रह गई। पिछले साल इस तिमाही में कंपनी की आय 1,233.65 करोड़ रुपये रही थी।
त्रिवेणी इंजीनियरिंग को मुनाफा
चीनी निर्माता त्रिवेणी इंजीनियरिंग ऐंड इंडस्ट्रीज का शुध्द लाभ 31 मार्च 2009 को समाप्त दूसरी तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़कर 37.77 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल इसी तिमाही के दौरान कंपनी का शुध्द लाभ 34.28 करोड़ रुपये था। कंपनी के मुताबिक, आलोच्य तिमाही में उसकी कुल बिक्री 21 प्रतिशत बढ़कर 457.58 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 378.27 करोड़ रुपये थी।
बॉब का शुध्द लाभ तिगुना हुआ
सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक ऑफ बड़ौदा ने 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में 752.69 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ हुआ, जो पिछले साल की इसी अवधि से करीब तीन गुना है। पिछले साल इसी तिमाही में बैंक को 276.44 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ हुआ था।
आलोच्य तिमाही में बैंक की कुल आय 28.50 फीसदी बढ़कर 4992.41 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की इसी अवधि में 3885 करोड़ रुपये था। आलोच्य तिमाही में बैंक को ब्याज से होने वाली आय 24 फीसदी बढ़कर 4138.78 करोड़ रुपयेहो गई। इसी अवधि में ब्याज खर्च पिछले साल की तुलना में 16 फीसदी बढ़कर 2667.99 करोड़ रुपये हो गया।
इंडियन बैंक का मुनाफा बढ़ा
सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक का शुध्द लाभ 31 मार्च 2009 को समाप्त चौथी तिमाही में 63.06 प्रतिशत बढ़कर 394.07 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने कहा कि इससे पिछले साल इसी तिमाही में उसका शुध्द लाभ 241.67 करोड़ रुपये था।
इस दौरान बैंक की कुल आय 28.43 फीसदी के इजाफे के साथ 2148.48 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। इससे पिछले साल की इसी अवधि में बैंक की कुल आय 1672.85 करोड़ रुपये थी। तिमाही के दौरान बैंक की ब्याज आय 36 प्रतिशत बढ़कर 1856.37 करोड़ रुपये हो गई।
ईस्टर इंडस्ट्रीज का मुनाफा बढ़ा
ईस्टर इंडस्ट्रीज का शुध्द लाभ 31 मार्च 2009 को समाप्त तिमाही में 10 गुना होकर 10.8 करोड़ रुपये हो गया। पूर्व वर्ष की समान अवधि में यह राशि 1 करोड़ रुपये थी। आलोच्य तिमाही में कंपनी की शुध्द बिक्री 83.25 करोड़ रुपये रही।
इसी तरह 31 मार्च 2009 को समाप्त साल में कंपनी का शुध्द लाभ 10.02 करोड़ रुपये से बढ़कर 33.43 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2008-09 में कंपनी की शुध्द बिक्री 16.7 प्रतिशत बढ़कर 372.41 करोड़ रुपये हो गई।
न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर का मुनाफा घटा
न्यूक्लियस साफ्टवेयर ने 31 मार्च 2009 को समाप्त चौथी तिमाही में 9.60 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ कमाया, जो पिछले साल की तुलना में 40 प्रतिशत कम है। आलोच्य तिमाही में कंपनी की आय 10.01 प्रतिशत बढ़कर 85.81 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल चौथी तिमाही में कंपनी ने 78 करोड़ रुपये की आय और 16 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ कमाया था।
ओबीसी को 197 करोड़ रु. का मुनाफा
ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का 31 मार्च 2009 को समाप्त चौथी तिमाही में शुध्द मुनाफा 196.82 करोड़ रुपये रहा। बैंक को पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में 99.44 करोड़ रुपये का शुध्द घाटा हुआ था।
ओबीसी के मुताबिक, समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय 30 फीसदी बढ़कर 2689.38 करोड़ रुपये रह गई, जबकि पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि में उसकी आय 2071.01 करोड़ रुपये थी। मार्च 2009 में समाप्त वित्त वर्ष में बैंक का शुध्द लाभ करीब दो गुना बढ़कर 906 करोड़ रुपये रहा।
एक्साइड बैटरीज को 9 फीसदी का मुनाफा
31 मार्च को खत्म तिमाही में कोलकाता की शीर्ष एसिड बैटरी निर्माता एक्साइड इंडस्ट्रीज के शुद्ध मुनाफे में 9 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कंपनी के मुताबिक, आलोच्य अवधि में उसका शुद्ध मुनाफा बढ़कर 68.20 करोड़ रुपये हो गया।
इस अवधि में कंपनी की कुल बिक्री 0.6 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी के साथ 801.13 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2007-08 की चौथी तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री 796.36 करोड़ रुपये रही थी। 31 मार्च को खत्म वित्त वर्ष 2008-09 में कंपनी की कुल बिक्री 19 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 3,393 करोड़ रुपये हो गई।
माइंडट्री का मुनाफा 89 फीसदी घटा
पिछले चार महीने में रुपये में औसतन 4.5 फीसदी की गिरावट की वजह से आईटी सॉल्यूशन वेंडर माइंडट्री को 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में फायदा पहुंच रहा था, लेकिन विदेशी संग्रह में कमी की वजह से कंपनी निचले स्तर पर आ गई।
बेंगलुरु की कंपनी माइंडट्री को 31 मार्च 2009 की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 89 फीसदी का घाटा हुआ है। इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा 18.80 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 35.69 करोड़ रुपये थी। इस दौरान कंपनी की कुल आय 338.06 करोड़ रुपये रही।
यूबी होल्डिंग का मुनाफा घटा
विजय माल्या की प्रवर्तित होल्डिंग कंपनी यूनाइटेड ब्रेवरीज (होल्डिंग) लिमिटेड के शुद्ध मुनाफे में मार्च 2009 को समाप्त चौथी तिमाही में 8.4 फीसदी की कमी आई है। इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा 12.6 करोड़ रुपये रहा।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की बिक्री में 54 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया और यह 101.1 करोड़ रुपये रहा। इस वजह से पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले मौजूदा अवधि में परिचालन लाभ में छह गुना का इजाफा हो गया।
पूरे साल की बात करें, तो कंपनी के कुल लाभ में 32.3 फीसदी की कमी आई है, जो 43.8 करोड़ रुपये रही। पिछले साल के मुकाबले इस साल बिक्री में 16 फीसदी का इजाफा हुआ और यह 317.3 करोड़ रुपये रही।
जेपी एसोसिएट्स का मुनाफा बढ़ा
ढांचागत कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड को 31 मार्च 2009 को समाप्त चौथी तिमाही में 83.12 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 385.32 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ हुआ है। पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का शुध्द मुनाफा 210.41 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय 59.94 फीसदी बढ़कर 2151.67 करोड़ रुपये हो गई।
इन्फोटेक का मुनाफा 29 फीसदी कम
हैदराबाद की इंजीनियरिंग और भौगोलिक सूचना मुहैया कराने वाली कंपनी इन्फोटेक इंटरप्राइजेज लिमिटेड को जनवरी से मार्च की तिमाही के दौरान शुद्ध मुनाफे में 28.68 फीसदी की कमी दर्ज की गई है।
कंपनी का शुद्ध मुनाफा इस तरह 18.55 करोड़ रुपये तक सिमट गया। ठीक एक साल पहले कंपनी को 26 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। हालांकि कंपनी के राजस्व में 25.39 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 234.97 करोड़ रुपये हो गया।
सुंदरम क्लेटॉन को 4.82 करोड़ का घाटा
सुंदरम क्लेटॉन लिमिटेड को 31 मार्च को खत्म चौथी तिमाही में 4.82 करोड़ रुपये का शुद्ध नुकसान हुआ है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 5.99 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कुल बिक्री आलोच्य तिमाही में 3 फीसदी घटकर 112.91 करोड़ रुपये रह गई। साल भर पहले कुल बिक्री 116.28 करोड़ रुपये की रही थी।
