टीसीएस ने दिए बेहतर नतीजे

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 14, 2022 | 11:02 PM IST

देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा प्रदाता कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज का संचयी शुद्घ मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 20.3 फीसदी बढ़कर 8,433 करोड़ रुपये रहा। हालांकि तिमाही आधार पर मुनाफा 4.9 फीसदी बढ़ा है।  इसके साथ ही कंपनी ने 16,000 करोड़ रुपये के शेयर पुनर्खरीद की भी बुधवार को घोषणा की। इसके साथ ही निदेशक मंडल ने प्रति शेयर 12 रुपये के अंतरिम लाभांश की भी घोषणा की।
हालांकि कंपनी के शुद्घ मुनाफे में कानूनी दावे के लिए किए गए 1,218 करोड़ रुपये के प्रावधान को शामिल नहीं किया गया है। टीसीएस ने कहा कि अगर मुनाफे में इसे शामिल किया जाता है तो शुद्घ मुनाफा 7,475 करोड़ रुपये का रहेगा। सितंबर 2019 तिमाही में कंपनी को 8,042 करोड़ रुपये का शुद्घ मुनाफा हुआ था।
जुलाई-सितंबर 2020 तिमाही में टीसीएस की आय पिछले साल की समान तिमाही के 38,977 करोड़ रुपयेे से 3 फीसदी बढ़कर 40,135 करोड़ रुपये रही। सितंबर 2020 तिमाही में कंपनी का परिचालन मार्जिन 2.2 फीसदी बढ़कर 26.2 फीसदी रहा।
कंपनी ने कहा कि टीसीएस के निदेशक मंडल ने 16,000 करोड़ रुपये के शेयर पुनर्खरीद प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। पुनर्खरीद 3,000 रुपये प्रति शेेयर के भाव पर की जाएगी। यह टीसीएस के शेयर के बुधवार को बंद भाव से 9 फीसदी ज्यादा है। बीएसई पर कंपनी का शेयर 2,737.4 रुपये पर बंद हुआ।
टीसीएस ने कहा, ‘बोर्ड ने कुल चुकता शेयर पूंजी का 1.42 फीसदी के बराबर शेयर पुनर्खरीद के प्र्रस्ताव को मंजूरी दी है। शेयर पुनर्खरीद 3,000 रुपये प्रति शेयर के भाव पर की जाएगी लेकिन कुल सीमा 16,000 करोड़ रुपये से ज्यादा नहीं होगी।’
टीसीएस के मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथन ने कहा, ‘कंपनी की ऑर्डर बुक मजबूत है और कई सौदों पर बातचीत चल ही है। बाजार हिस्सेदारी में भी इजाफा हो रहा है जिससे हमारा आत्मविश्वास भी बढ़ा है।’ टीसीएस ने अपने कर्मचारियों के वेतन वृद्घि की भी घोषणा की है।

First Published : October 7, 2020 | 10:45 PM IST