कंपनियां

TCS CEO Salary: क्या आप जानते है K Krithivasan की सैलरी? संभालते हैं देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी

TCS CEO Salary: कृतिवासन का वेतन पूर्व सीईओ राजेश गोपीनाथन से थोड़ा कम है, जिन्हें वित्त वर्ष 2023 के लिए 29.16 करोड़ रुपये का पारिश्रमिक मिला था।

Published by
शिवानी शिंदे   
Last Updated- May 09, 2024 | 1:09 PM IST

TCS CEO Salary: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के मुख्य कार्याधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) के कृतिवासन (K Krithivasan) ने FY24 में देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी से 25.4 करोड़ रुपये का वेतन लिया।

कृतिवासन का वेतन पूर्व सीईओ राजेश गोपीनाथन से थोड़ा कम

कृतिवासन ने 1 जून, 2023 को कंपनी की कमान संभाली। कृतिवासन ने आईटी दिग्गज के लिए 1 अप्रैल, 2023 से 31 मई, 2023 तक कंपनी के बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा (BFSI) के वैश्विक प्रमुख के रूप में और 1 जून, 2023 से 31 मार्च, 2024 तक सीईओ और प्रबंध निदेशक के रूप में अपनी सेवा दी। TCS की FY24 वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2024 के पारिश्रमिक में उनकी सभी भूमिकाओं के लिए पूरे वर्ष का पारिश्रमिक शामिल है।

कृतिवासन का वेतन पूर्व सीईओ राजेश गोपीनाथन से थोड़ा कम है, जिन्हें वित्त वर्ष 2023 के लिए 29.16 करोड़ रुपये का पारिश्रमिक मिला था।

COO एन गणपति सुब्रमण्यम की सैलरी 26.18 करोड़ रुपये

मई में रिटायर होने वाले TCS के मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) और कार्यकारी निदेशक एन गणपति सुब्रमण्यम को वित्त वर्ष 2024 में 26.18 करोड़ रुपये का पारिश्रमिक मिला।

वित्त वर्ष 2024 में सुब्रमण्यम का वेतन 8.2 प्रतिशत बढ़ा और औसत पारिश्रमिक से उनका अनुपात 346.2 रहा।

Also read: JPMorgan के इंडेक्स में शामिल होंगे भारतीय बॉन्ड, प्राइवेट क्रेडिट बाजार को मिलेगा बढ़ावा

FY24 में कर्मचारियों का वेतन औसतन 10.8 प्रतिशत बढ़ा

वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, FY24 में कर्मचारियों का वेतन औसतन 10.8 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी में 6,01,546 स्थायी कर्मचारी हैं। भारत में टीसीएस कर्मचारियों के लिए औसत इंक्रीमेंट 5.5 से 8 प्रतिशत तक है, जिसमें टॉप प्रदर्शन करने वालों को दोहरे अंकों में इंक्रीमेंट मिलता है।

वर्ष के दौरान, पदोन्नति और अन्य घटना-आधारित मुआवजा संशोधनों को ध्यान में रखते हुए कुल वृद्धि 7 से 9 प्रतिशत के बीच रही। कंपनी ने कहा कि भारत से बाहर के कर्मचारियों को 1.5 से 6 प्रतिशत तक का इंक्रीमेंट मिला।

वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि वेतन में वृद्धि संबंधित देशों में बाजार के रुझान के अनुरूप है।

First Published : May 9, 2024 | 1:09 PM IST