कंपनियां

Swiggy पर Tax Dept की कार्रवाई, करोड़ों का है मामला

अप्रैल, 2021 से मार्च, 2022 की अवधि के लिए पुणे के व्यवसाय कर अधिकारी के कार्यालय से मूल्यांकन आदेश मिला है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 06, 2025 | 7:54 PM IST

ऑनलाइन ऑर्डर पर खाने-पीने और किराना सामान की आपूर्ति करने वाले मंच Swiggy को अप्रैल, 2021 से मार्च, 2022 की अवधि के लिए पुणे के व्यवसाय कर अधिकारी के कार्यालय से 7.59 करोड़ रुपये का मूल्यांकन आदेश मिला है।

स्विगी ने शनिवार शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि कंपनी के खिलाफ महाराष्ट्र राज्य व्यवसाय, व्यापार एवं रोजगार कर अधिनियम, 1975 के तहत कर्मचारियों के वेतन से व्यवसाय कर की कटौती से संबंधित प्रावधानों का उल्लंघन करने का आरोप लगा है।

स्विगी ने कहा, ‘‘कंपनी का मानना ​​है कि उसके पास इस आदेश के खिलाफ मजबूत तर्क हैं और वह समीक्षा/अपील के माध्यम से अपने हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठा रही है।’’ कंपनी ने कहा कि इस आदेश का उसकी वित्तीय स्थिति और परिचालन पर कोई बड़ा प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा है।

(एजेंसी इनपुट के साथ) 

 

First Published : April 6, 2025 | 7:54 PM IST