टाटा स्टील लिमिटेड का 31 मार्च 2008 के लिए शुध्द लाभ 196 प्रतिशत इजाफे के साथ 1,232.76 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष में 4,165.61 करोड़ रुपये था।
समीक्षाधीन अवधि के लिए कंपनी की कुल आय 415 प्रतिशत बढ़कर 1,32,110.09 करोड़ रुपये रही जो पिछले वर्ष 25,650.45 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2007-08 के दौरान इस्पात का उत्पादन पिछले वर्ष में 49,28,548 टन के मुकाबले कुछ घटकर 48,58,401 टन रहा।
इस अवधी के दौरान बिक्री भी पिछले वर्ष 47,94,012 टन के मुकाबले घटकर 47,81,747 करोड़ रुपये रही। इस्पात की वैश्विक बाजार में बढ़ी कीमतों के कारण निर्यात 2123.41 करोड़ रुपये का रहा, जो पिछले वर्ष 1,957.76 करोड़ रुपये था। दुनियाभर में इस्पात की कीमतें पिछले साल में लगभग 10 से 12 प्रतिशत बढ़ीं।
वित्त वर्ष 2007-08 के दौरान इस्पात की बड़ी कंपनी टाटा मेटालिक्स लिमिटेड टाटा स्टील लिमिटेड की सहायक कंपनी के रूप में शामिल हो गई और टाटा मेटालिक्स लिमिटेड में इक्विटी शेयर पूंजी में कंपनी की हिस्सेदारी 50.05 प्रतिशत हो गई।
टयूलिप का शुध्द मुनाफा 88 प्रतिशत बढ़ा
टयूलिप टेलीकॉम लिमिटेड का 31 मार्च 2008 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए शुध्द लाभ 99 प्रतिशत बढ़कर 187.1 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष में 99.71 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन अवधि के लिए कंपनी की शुध्द बिक्री 47 फीसदी बढ़कर 1,242 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष में 844.92 करोड़ रुपये थी।