कंपनियां

दूसरी तिमाही के दौरान टाटा स्टील इंडिया का उत्पादन 7 प्रतिशत बढ़ा

इस तिमाही के दौरान टाटा स्टील इंडिया की बिक्री 55.6 लाख टन रही। घरेलू बिक्री में तिमाही आधार पर 20 प्रतिशत और सालाना आधार पर 7 प्रतिशत का इजाफा हुआ

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- October 09, 2025 | 10:27 PM IST

टाटा स्टील इंडिया ने इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान कच्चे इस्पात के उत्पादन में पिछले साल के मुकाबले 7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। मुख्य रूप से जमशेदपुर के ब्लास्ट फर्नेस की रीलाइनिंग पूरी होने के बाद परिचालन सामान्य हो जाने से यह बढ़ोतरी हुई।

कंपनी ने इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अं​तरिम उत्पादन और बिक्री के आंकड़ों का गुरुवार को ऐलान किया। कंपनी ने भारत में 56.7 लाख टन कच्चे इस्पात का उत्पादन किया। तिमाही आधार पर टाटा स्टील इंडिया का उत्पादन 8 प्रतिशत बढ़ा।

तिमाही के दौरान टाटा स्टील इंडिया की बिक्री 55.6 लाख टन रही। घरेलू बिक्री में तिमाही आधार पर 20 प्रतिशत और सालाना आधार पर 7 प्रतिशत का इजाफा हुआ। कंपनी ने इसका श्रेय सीजनल बारिश के बावजूद बेहतर उत्पादन और वि​भिन्न बाजार श्रे​णियों में स्थिर मांग को दिया।

घरेलू ब्रिकी की बात करें तो वाहन और विशेष उत्पादों वाले कारोबार की बिक्री 8 लाख टन रही। टाटा स्टील ने कहा कि वह नई इकाइयों और ग्राहक स्वीकृति के जरिये अपने उत्पाद पोर्टफोलियो को लगातार मजबूत कर रही है।

कलिंगनगर में हाल में चालू की गई सतत गैल्वनाइजिंग लाइन को मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) से इकाई का अनुमोदन मिल गया है। नई कॉम्बी-मिल ने वा​णि​ज्यिक बिक्री शुरू कर दी है, जो वाहनों के खास अनुप्रयोगों के लिए विशेष बार और वायर रॉड पर केंद्रित है।

ब्रांडेड उत्पादों और खुदरा कारोबार की बिक्री 19 लाख टन पर रही। इसने तिमाही आधार पर अब तक का सबसे अच्छा वॉल्यूम दर्ज किया और यह वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के पिछले सबसे अच्छे वॉल्यूम से आगे निकल गई।

औद्योगिक उत्पादों और परियोजनाओं वाले कारोबार की बिक्री 19 लाख टन रही। यह इंजीनियरिंग और उपयोग के लिए तैयार समाधानों जैसे मूल्य वर्धक श्रे​णियों के प्रदर्शन के बल पर हुई। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का सकल व्यापारिक मूल्य 1,980 करोड़ रुपये रहा जो सालाना आधार पर तीन गुना से ज्यादा है।

First Published : October 9, 2025 | 10:05 PM IST