कंपनियां

Tata Steel ने पोर्ट टैलबट के विवाद पर जताई चिंता

यह बयान ब्रिटेन की मीडिया की उन खबरों के बाद आया है, जिनमें लेबर पार्टी ने कंपनी से अगले महीने देश में होने वाले आम चुनावों तक पुनर्गठन प्रक्रिया रोकने का आग्रह किया है।

Published by
ईशिता आयान दत्त   
Last Updated- June 11, 2024 | 9:51 PM IST

वेल्स के पोर्ट टैलबट में परिवर्तन योजना के संबंध में ब्रिटेन सरकार और विपक्ष के बीच नीतिगत मतभेदों पर चिंता व्यक्त करते हुए टाटा स्टील (Tata Steel) ने आज कहा कि वह आने वाले महीनों में भारी-भरकम परिसंपत्तियों को बंद करने और पुनर्गठन कार्यक्रम के लिए की गई घोषणा पर कायम रहेगी।

यह बयान ब्रिटेन की मीडिया की उन खबरों के बाद आया है, जिनमें लेबर पार्टी ने कंपनी से अगले महीने देश में होने वाले आम चुनावों तक पुनर्गठन प्रक्रिया रोकने का आग्रह किया है।

शैडो बिजनेस सेक्रेटरी जोनाथन रेनॉल्ड्स ने सोमवार को पोर्ट टैलबट का दौरा किया। बताया जाता है कि उन्होंने टाटा स्टील प्रबंधन और श्रमिक संघों से मुलाकात की।

टाटा स्टील (Tata Steel) ने मंगलवार को बयान में कहा कि पिछले तीन वर्षों के दौरान टाटा स्टील और ब्रिटेन सरकार ने टाटा स्टील यूके और पोर्ट टैलबट संयंत्र के लिए स्थायी भविष्य बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है।

कंपनी ने कहा ‘इसलिए हम ब्रिटिश मीडिया में आई उन खबरों को देखकर आशंकित हैं, जिनमें कहा गया है कि ब्रिटेन के इस्पात उद्योग में कई दशकों का सबसे बड़ा 1.25 अरब पाउंड का निवेश मौजूदा चुनावी प्रक्रिया के दौरान कंजर्वेटिव पार्टी और लेबर पार्टी के बीच उभरे नीतिगत मतभेदों के कारण खतरे में पड़ सकता है।’

कंपनी ने कहा ‘हम मौजूदा और चुनाव के बाद आने वाली सरकार से सितंबर 2023 में घोषित इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस (ईएएफ) परियोजना के लिए 50 करोड़ पाउंड के समर्थन पैकेज की सहमत शर्तों का पालन करने और उनकी रक्षा करने का आग्रह करते हैं।’

टाटा स्टील ने पिछले साल सितंबर में कंजर्वेटिव सरकार के साथ 50 करोड़ पाउंड के अनुदान के लिए करार किया था। यह ईएएफ मार्ग के जरिये कम कार्बन वाले इस्पात विनिर्माण के लिए अधिक उत्सर्जन वाली ब्लास्ट फर्नेस तकनीक में बदलाव के लिए था।

First Published : June 11, 2024 | 9:45 PM IST