कंपनियां

Tata Steel का अगले तीन साल में ब्रिटिश प्लांट को कार्बन-मुक्त करने का लक्ष्य: CEO

Tata Steel कार्बन-मुक्तिकरण योजना के तहत ब्लास्ट फर्नेस (BF) विधि की जगह कम उत्सर्जन वाली इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस (EAF) विधि को अपनाएंगी।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 01, 2023 | 10:51 PM IST

टाटा स्टील (Tata Steel) ने अगले तीन साल में अपने ब्रिटेन स्थित प्लांट को कार्बन-मुक्त करने का लक्ष्य तय किया है। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ( (CEO) टी वी नरेंद्रन ने यह जानकारी दी।

ब्लास्ट फर्नेस (BF) विधि की जगह कंपनी अपनाएंगी इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस (EAF) विधि

कंपनी ने कार्बन-मुक्तिकरण योजना के तहत ब्लास्ट फर्नेस (BF) विधि की जगह कम उत्सर्जन वाली इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस (EAF) विधि को अपनाया जाएगा। भारतीय कंपनी टाटा स्टील, साउथ वेल्स के पोर्ट टालबोट में स्थित ब्रिटेन की सबसे बड़ी 30 लाख टन प्रति वर्ष (MTPA) क्षमता वाली इस्पात कंपनी की मालिक है। इसमें करीब 8,000 लोग काम करते हैं।

नरेंद्रन ने कहा, ‘‘मजदूर संघों के साथ बातचीत चल रही है। हमें कई अनुमतियों की भी आवश्यकता है। कुछ बुनियादी ढांचे का उन्नयन करना है। बहुत सारे काम करने की जरूरत है। इस पर काम पहले ही शुरू हो चुका है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि अगले तीन साल में हम ये प्रक्रिया पूरी कर लेंगे।’’

मशीनरी हासिल करने के लिए यूरोपीय आपूर्तिकर्ताओं से चल रही बात

उन्होंने कंपनी को कार्बन-मुक्त करने की योजना की समयसीमा के बारे में एक सवाल के जवाब में यह टिप्पणी की। नरेंद्रन ने पहले कहा था कि ब्रिटेन सरकार की वित्तीय सहायता के बिना यह संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि कंपनी नए प्लांट के लिए मशीनरी हासिल करने के संबंध में कुछ यूरोपीय आपूर्तिकर्ताओं से बात कर रही है।

First Published : October 1, 2023 | 2:55 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)