भारत की एक लीडिंग DTH कंपनी टाटा प्ले (जिसे पहले टाटा स्काई के नाम से जाना जाता था) को वित्तीय वर्ष 2024 में 353.9 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। यह घाटा पिछले साल के 105.25 करोड़ रुपये के घाटे से काफी ज्यादा है। कंपनी की ऑपरेशन से कमाई में भी 4.32% की गिरावट आई है। बिजनेस इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म टोफ्लर द्वारा प्राप्त वित्तीय आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल कंपनी ने 4,499.19 करोड़ रुपये की कमाई की थी, लेकिन इस साल यह घटकर 4,304.62 करोड़ रुपये रह गई।
टाटा संस अब टाटा प्ले में 50% हिस्सेदार है। पिछले साल की तुलना में इस साल कंपनी का खर्च 1.47% बढ़कर 4,760.55 करोड़ रुपये हो गया है।
अगर हम सिर्फ टाटा प्ले कंपनी की बात करें, तो उसकी कमाई भी पिछले साल के मुकाबले 6.07% कम हुई है। यह घटकर 3,982.57 करोड़ रुपये रह गई। टाटा संस के बाद, नेटवर्क डिजिटल डिस्ट्रीब्यूशन सर्विसेज एफजेड एलएलसी (एनडीडीएस) और टीएस इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड कंपनी के दूसरे सबसे बड़े शेयरधारक हैं। इन दोनों के पास कंपनी का 20-20% हिस्सा है।
बेट्री इन्वेस्टमेंट्स (मॉरिशस) प्राइवेट लिमिटेड के पास टाटा प्ले में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी है। टाटा प्ले, जो एक डायरेक्ट-टू-होम सर्विस प्रोवाइडर है, अभी तक सार्वजनिक रूप से लिस्टेड कंपनी नहीं है। इसे पहले भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से आईपीओ के माध्यम से धन जुटाने की मंजूरी मिली थी। हालांकि, सूचना और प्रसारण मंत्रालय (एमआईबी) की कुछ टिप्पणियों के कारण इसमें देरी हुई है।
कंपनी द्वारा जमा किए गए दस्तावेजों के अनुसार, “कंपनी अपने शेयरों को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और बीएसई लिमिटेड पर लिस्ट करने की योजना बना रही थी, और कंपनी को पहले से दायर डीआरएचपी (ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस) पर सेबी से मंजूरी मिल गई थी।”
हालांकि सैद्धांतिक मंजूरी के बावजूद, सूचना और प्रसारण मंत्रालय (एमआईबी) ने 7 अक्टूबर 2022 को टाटा प्ले को एक पत्र में कंपनी के शेयर ढांचे में बदलाव करने को कहा था। टाटा प्ले ने कहा, “उस पत्र में एमआईबी ने कुछ टिप्पणियां की थीं, जिनमें कहा गया था कि कंपनी का मौजूदा शेयर ढांचा डीटीएच (डायरेक्ट-टू-होम) दिशानिर्देशों का उल्लंघन करता मालूम होता है।”
मैनेजमेंट के अनुसार, कंपनी ने मौजूदा शेयर ढांचे के लिए पहले ही एमआईबी और विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) से पूर्व अप्रूवल प्राप्त कर लिया था। टाटा प्ले के अनुसार, कंपनी ने डीटीएच दिशानिर्देशों का उल्लंघन नहीं किया है।
उन्होंने कहा, “कंपनी ने एमआईबी के उस पत्र के जवाब में 8 नवंबर, 2022 को एक उपयुक्त उत्तर दिया था, जिसका जवाब एमआईबी से अभी आना बाकी है।” वर्तमान में, टाटा संस और टीएस इन्वेस्टमेंट्स टाटा प्ले के दो प्रमोटर हैं। (PTI के इनपुट के साथ)