कंपनियां

Tata Motors Block Deal: ADR डीलिस्टिंग की वजह से ब्लॉक डील में 3.6 करोड़ शेयरों का हुआ लेन-देन

इस ब्लॉक डील में कुल 2,201 करोड़ रुपये के शेयर बदले गए। शेयरों का यह लेनदेन कुल हिस्सेदारी का लगभग 1 फीसदी है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 11, 2023 | 1:15 PM IST

Tata Motors Block Deal: टाटा ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी टाटा मोटर्स ने गुरुवार, 10 अगस्त को एक ब्लॉक डील में 3.6 करोड़ शेयर का लेन-देन किया। इस ब्लॉक डील में कुल 2,201 करोड़ रुपये के शेयर बदले गए। शेयरों का यह लेनदेन कुल हिस्सेदारी का लगभग 1 फीसदी है। CNBCTV-18 की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। टाटा मोटर्स ने स्पष्ट किया कि ब्लॉक डील कंपनी के ADR शेयरों की डीलिस्टिंग से संबंधित है।

टाटा मोटर्स 10 ए-शेयर के बदले 7 सामान्य शेयर जारी करेंगी

बता दें कि टाटा मोटर्स ने इस साल की शुरुआत में अपने अमेरिकन डिपॉजिटरी शेयर्स (ADR) को रद्द करने की घोषणा की थी। टाटा मोटर्स ने 30 जून को समाप्त पहली तिमाही (Q1) के नतीजों की घोषणा के साथ ही डिफरेंशियल वोटिंग राइट्स (DVR) या ए-शेयर कार्यक्रम को कैंसिल करने का ऐलान किया था। कंपनी ने कहा है कि वह हर 10 ए-शेयर के बदले कंपनी के सात सामान्य शेयर जारी करेंगी और सभी ए-शेयर रद्द‍ हो जाएंगे।

Also read: Tata Motors DVR का शेयर 12 प्रतिशत चढ़ा

DVR शेयर क्या होता है?

DVR में सामान्य शेयरों के मुकाबले मतदान का अधिकार (voting rights) महज 10 फीसदी होता है, लेकिन वह 5 फीसदी ज्यादा लाभांश (dividend) का हकदार होता है। चूकिं इन शेयरों का वोटिंग राइट्स कम है, इसलिए इनका बाजार भाव भी सामान्य शेयरों की तुलना में कम होता है। टाटा मोटर्स की तरफ से कम लाभांश देने के इतिहास को देखते हुए DVR की ट्रेडिंग हमेशा से ही सामान्य शेयरों के मुकाबले कम पर हुई है।

0.19 फीसदी की बढ़त पर टाटा मोटर्स

रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा मोटर्स के शेयरों में इस साल अब तक लगभग 60 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, और पिछले तीन वर्षों में 401 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। शुक्रवार को इंट्रा-डे ट्रेड में टाटा मोटर्स में बढ़त का रुख रहा और शेयर दोपहर 1 बजे करीब 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 616.95 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

First Published : August 11, 2023 | 1:15 PM IST