टाटा समूह की कंपनी टाटा एलेक्सी का शुध्द लाभ 31 मार्च 2009 को समाप्त चौथी तिमाही में बढ़कर 23.12 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो पिछले साल की इसी तिमाही से 31.45 फीसदी ज्यादा है।
कंपनी ने कहा कि पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का शुध्द लाभ 17.58 करोड़ रुपये था। आलोच्य तिमाही में कंपनी की परिचालन आय घटकर 106.44 करोड़ रुपये रह गई जो इससे पिछले साल इसी अवधि में 111.97 करोड़ रुपये थी।
समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी का शुध्द लाभ 10.04 फीसदी बढ़कर 58.15 करोड़ रुपये हो गया जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 52.84 करोड़ रुपये था। कंपनी के निदेशक मंडल ने सात रुपए प्रति शेयर (70 फीसदी) का लाभांश देने का प्रस्ताव रखा है। इसके लिए शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी।
