कंपनियां

Tata Communications: बोर्ड मीटिंग से पहले हलचल तेज़! टाटा की कंपनी जुटाएगी फंड

टाटा कम्युनिकेशंस इस हफ्ते कर सकती है बड़े फैसले, कर्ज कम करने और नए निवेश की तैयारी

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 15, 2025 | 11:33 AM IST

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने 14 जुलाई को शेयर बाजार को जानकारी दी है कि 17 जुलाई 2025 को होने वाली बोर्ड मीटिंग में दो अहम प्रस्तावों पर चर्चा होगी — एक, पहली तिमाही (Q1 FY26) के नतीजे, और दूसरा, फंड जुटाने की नई योजना। 14 जुलाई को शेयर बाजार में दी गई ताजा जानकारी के अनुसार, कंपनी अब नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) के ज़रिए फंड जुटाने पर विचार कर रही है। कंपनी ने कहा कि वो अपने ‘Debt Management Framework’ के तहत बैलेंस शीट को स्थिर रखने की कोशिश कर रही है, जिसमें सस्ती और सुरक्षित फाइनेंसिंग को प्राथमिकता दी जाती है। इसी रणनीति के तहत बोर्ड मीटिंग में फंड रेज का प्रस्ताव रखा जाएगा।

कंपनी ने कहा, “बोर्ड 17 जुलाई की मीटिंग में NCD के ज़रिए फंड जुटाने पर विचार करेगा,”

Q1 FY26 के नतीजे भी इसी दिन होंगे घोषित

2 जुलाई को कंपनी ने जानकारी दी थी कि Q1 FY26 के नतीजे 17 जुलाई 2025, गुरुवार को घोषित किए जाएंगे। इस दिन Standalone और Consolidated नतीजे जारी किए जाएंगे, साथ ही Statutory Auditors की Limited Review Report भी पेश की जाएगी। पिछली बार, कंपनी ने Q4 FY25 के नतीजे 22 अप्रैल को शाम 5:22 बजे के करीब जारी किए थे। ऐसे में उम्मीद है कि Q1 के नतीजे भी 17 जुलाई की शाम तक आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Q1 Results Today: HDFC Life, ICICI Lombard समेत 23 कंपनियों के आज आएंगे नतीजे; स्टॉक मूवमेंट पर रखें नजर

पिछली तिमाही में हुआ था जबरदस्त मुनाफा

Q4 FY25 में कंपनी ने ₹761.17 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था, जो साल भर पहले के ₹354.57 करोड़ से दोगुना से भी ज़्यादा है। यह उछाल मुख्य रूप से चेन्नई की एक ज़मीन की बिक्री से मिले एक बार के लाभ की वजह से आया था। इस दौरान कंपनी की आय ₹6,059 करोड़ रही, जो साल दर साल 6.34% की बढ़ोतरी है। वहीं, खर्च 5.87% बढ़कर ₹5,723.2 करोड़ हो गया।

मार्च 2025 तक कंपनी पर ₹9,377 करोड़ का कुल कर्ज था। कंपनी अब इसे कम करके सेप्टेंबर तक Net Debt-to-EBITDA रेशियो को दो से कम लाने की योजना बना रही है।

शेयर प्राइस अपडेट

15 जुलाई, सोमवार को टाटा कम्युनिकेशंस का शेयर ₹1725.20 पर ट्रेड कर रहा था, जो पिछले बंद स्तर से 0.72% की बढ़त है।

First Published : July 15, 2025 | 11:33 AM IST