कंपनियां

Tamil Nadu Global Investors Meet: रिलायंस निवेश को लेकर प्रतिबद्ध, अगले सप्ताह खुलेगा डेटा सेंटर- मुकेश अंबानी

रिलायंस ने मॉडर्न डेटा सेंटर स्थापित करने के लिए कनाडा की ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट और अमेरिका स्थित डिजिटल रियल्टी के साथ साझेदारी की है। डेटा सेंटर अगले सप्ताह खोला जाएगा।

Published by
भाषा   
Last Updated- January 07, 2024 | 9:58 PM IST

उद्योगपति मुकेश अंबानी ने कहा कि उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज तमिलनाडु में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश करने को लेकर प्रतिबद्धता है। रिलायंस इंडस्ट्रीज कनाडा की ब्रुकफील्ड के साथ साझेदारी में अगले सप्ताह चेन्नई में एक डेटा सेंटर भी खोलेगी।

‘तमिलनाडु ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट’ के उद्घाटन समारोह को ऑनलाइन संबोधित करते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, ‘‘ रिलायंस ने पिछले कुछ वर्षों में तमिलनाडु के विकास में भागीदारी निभाई है। हमने 25,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से राज्य भर में करीब 1,300 खुदरा स्टोर खोले हैं। जियो ने तमिलनाडु में 35,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है, जिससे राज्य के हर शहर तथा गांव में 3.5 करोड़ ग्राहकों तक डिजिटल सेवाएं पहुंच पाईं।’’

वीडियो संदेश को केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन सहित अन्य की उपस्थिति में चलाया गया। उन्होंने कहा, ‘‘ दिसंबर (2023) में जियो ने दुनिया में कहीं भी सबसे तेजी से 5जी सेवाएं शुरू कीं। इससे तमिलनाडु को कृत्रिम मेधा और प्रौद्योगिकियों की चौथी औद्योगिक क्रांति का लाभ उठाने में मदद मिलेगी। इससे इसकी अर्थव्यवस्था और तेजी से बढ़ेगी।’’

शिखर सम्मेलन में व्यक्तिगत रूप से भाग लेने में असमर्थ होने के लिए खेद व्यक्त करते हुए अंबानी ने कहा, ‘‘ तमिलनाडु हमेशा समृद्ध सांस्कृतिक और बौद्धिक विरासत की भूमि रहा है। आधुनिक समय में उद्योग, कृषि और सेवाओं में तेज प्रगति से इसकी समृद्धि कई गुना बढ़ गई है।’’

अंबानी ने तमिलनाडु को देश में सबसे अधिक व्यापार अनुकूल राज्यों में से एक बनाने के लिए मुख्यमंत्री स्टालिन की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि उनका समूह नवीकरणीय ऊर्जा तथा हरित हाइड्रोजन के साथ-साथ राज्य में एक डेटा सेंटर स्थापित करने में भी निवेश कर रहा है।

रिलायंस ने अत्याधुनिक डेटा सेंटर स्थापित करने के लिए कनाडा की ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट और अमेरिका स्थित डिजिटल रियल्टी के साथ साझेदारी की है। डेटा सेंटर अगले सप्ताह खोला जाएगा। उद्योगपति ने कहा कि रिलायंस ने तमिलनाडु में नवीकरणीय ऊर्जा और हरित हाइड्रोजन में नया निवेश करने की भी प्रतिबद्धता जताई है।

First Published : January 7, 2024 | 5:45 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)