कंपनियां

Swiggy का बड़ा दांव! लॉन्च किया नया ऐप Pyng, अब AI की मदद से ढूंढिए योगा ट्रेनर से लेकर टैक्स प्लानर तक

Pyng एक ऐसा ऑनलाइन मार्केटप्लेस है, जो AI की मदद से आपके लिए सही पेशेवर को चुनना आसान बनाता है।

Published by
पीरज़ादा अबरार   
Last Updated- April 15, 2025 | 9:26 PM IST

फूड और किराना समान की डिलीवरी के लिए मशहूर कंपनी Swiggy ने अब एक नया कदम उठाया है। कंपनी ने Pyng नाम का एक नया ऐप लॉन्च किया है, जो एक AI आधारित प्लेटफॉर्म है। इस ऐप के जरिए आप 100 से ज्यादा क्षेत्रों के हजारों विश्वसनीय पेशेवरों से आसानी से संपर्क कर सकते हैं। Pyng के साथ Swiggy अब प्रोफेशनल सर्विसेज के बाजार में उतर चुकी है और इसका मुकाबला Urban Company जैसे प्लेटफॉर्म्स से है। ये ऐप खास तौर पर उन शहरी लोगों के लिए बनाया गया है, जो भरोसेमंद पेशेवरों को ढूंढने के लिए इंटरनेट पर घंटों खोजबीन करते हैं।

Pyng एक ऐसा ऑनलाइन मार्केटप्लेस है, जो AI की मदद से आपके लिए सही पेशेवर को चुनना आसान बनाता है। Swiggy के को-फाउंडर और इनोवेशन हेड नंदन रेड्डी का कहना है, “आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग टैक्स प्लानर, काउंसलर, योगा ट्रेनर जैसे विशेषज्ञों की मदद लेना चाहते हैं। Pyng एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां आपको बिना किसी परेशानी के भरोसेमंद विशेषज्ञ मिलेंगे। ये न सिर्फ ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करता है, बल्कि पेशेवरों को भी बेहतर मौके देता है।”

AI से लैस है Swiggy का Pyng

Pyng की सबसे खास बात है इसका स्मार्ट AI असिस्टेंट, जो आपकी जरूरतों को समझकर सबसे सही पेशेवर सुझाता है। चाहे आपको फिटनेस ट्रेनर चाहिए, न्यूट्रिशनिस्ट चाहिए या फिर वेडिंग प्लानर, Pyng हर तरह के विशेषज्ञों को एक जगह लाता है। इसके अलावा, हर पेशेवर के पास एक पर्सनल AI असिस्टेंट भी है, जो आपको उनकी सेवाओं के बारे में बताता है और आपकी जरूरतों के हिसाब से सलाह देता है। अगर आपको सर्विस पसंद नहीं आती, तो Pyng मनी-बैक गारंटी भी देता है।

Pyng ने इस साल की शुरुआत में अपना सेलर ऐप लॉन्च किया था और अब तक 1,000 से ज्यादा पेशेवर इसके साथ जुड़ चुके हैं। ये पेशेवर हेल्थ, वेलनेस, फाइनेंशियल सलाह, स्पिरिचुअल गाइडेंस, और यहां तक कि DJ और ट्रैवल एक्सपर्ट जैसे क्षेत्रों में काम करते हैं। फिलहाल Pyng बेंगलुरु में शुरू हो चुका है और Swiggy का कहना है कि ये ऐप लोगों की जिंदगी को और आसान बनाएगा।

First Published : April 15, 2025 | 6:21 PM IST