एकमुश्त खर्च से सन फार्मा ने दर्ज किया घाटा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 4:01 AM IST

देश की सबसे बड़ी दवा कंपनी सन फामास्युटिकल इंडस्ट्रीज ने पहली तिमाही में आश्चर्यजनक रूप से नुकसान दर्ज किया क्योंंकि उसे एकबारगी के खर्च का झटका लगा। कंपनी के अमेरिकी कारोबार ने तिमाही में 33.5 फीसदी का नुकसान दर्ज किया जबकि भारतीय बिक्री सालाना आधार पर 3.2 फीसदी बढ़ी। कंपनी की एकीकृत बिक्री 7,467 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले करीब 9.6 फीसदी कम है।
सन फार्मा का कर पूर्व नुकसान 2,183.9 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 1,647.4 करोड़ रुपये का कर पूर्व लाभ दर्ज किया था।
30 जून को समाप्त तिमाही में कंपनी का शुद्ध नुकसान 1,655 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 1,387.48 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। सन फार्मा का शेयर आज बीएसई पर 4.2 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 531.75 रुपये पर बंद हुआ।
सन फार्मा की पहली तिमाही के आंकड़ों पर 3,633 करोड़ रुपये के एकबारगी के विशेष नुकसान का असर पड़ा। यह नुकसान टारो की तरफ से 21.33 करोड़ डॉलर के भुगतान से जुड़ा है, जो अमेरिकी न्याय विभाग को एंटी ट्रस्ट मामलों के निपटान पर दिया गया। टारो, सन फार्मा की सहायक है। कंपनी अमेरिकी न्याय विभाग के साथ समझौते पर पहुंच गई है और फेडरल हेल्थकेयर प्रोग्राम से संबंधित सभी दावों का निपटान हो गया है। कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में इस संबंध में 3,178 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा टारो ने मौजूदा सिविल एंटी ट्रस्ट के मामले में 455.19 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
3,633 करोड़ रुपये के विशेष खर्च को छोड़कर समायोजित शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 1,146 करोड़ रुपये रहा। परिचालन के स्तर पर एबिटा 1,725 करोड़ रुपये रहा और एबिटा मार्जिन 23.1 फीसदी।
भारतीय बिक्री पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले एक फीसदी बढ़कर 2,388 करोड़ रुपये रही, वहीं अमेरिकी बिक्री सालाना आधार पर 33.5 फीसदी घट गई। शोध व विकास पर निवेश बिक्री का 5.6 फीसदी यानी 421 करोड़ रुपये रहा।

जायडस वेलनेस का शुद्ध लाभ बढ़ा
जायडस समूह की कंपनी जायडस वेलनेस का 30 जून को समाप्त तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 10.94 फीसदी बढ़कर 89.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 80.40 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत परिचालन आय 537.37 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 620.25 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी ने कहा कि कोविड-19 की वजह से पिछली तिमाही के शुरुआती दौर में उसका परिचालन प्रभावित हुआ। कंपनी ने कहा, लॉजिस्टिक्स से संबंधित चुनौतियों के हल होने तथा विनिर्माण संयंत्रों को फिर शुरू करने की अनुमति के बाद वह शुरुआती झटकों से उबरने में सफल रही। भाषा

First Published : August 1, 2020 | 1:34 AM IST