वित्त वर्ष 2008-09 में कमाई के मामले में कलानिधि मारन का सन नेटवर्क और सुभाष चंद्रा का जी एंटरटेनमेंट एशिया पैसिफिक क्षेत्र के प्रसारकों में पहले ओर दूसरे स्थान पर है।
खास बात यह कि ये दोनों चैनल कमाई के ममाल में पिछले साल भी नंबर वन और दो पद पर काबिज थे। यह कहना है कि मीडिया रिसर्च एजेंसी मीडिया पाटर्नर एशिया (एमपीए) का।
एमपीए के हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, सन नेटवर्क और जी ग्रुप कमाई के मामले में अन्य प्रसारकों से काफी आगे रही। रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि स्टार समूह पिछले साल के चौथे नंबर से खिसक कर छठे नंबर पर पहुंच गया है।
एमपीए के मुताबिक, एशिया पैसिफिक क्षेत्र के प्रमुख पांच पे प्रसारकों में सन टीवी पहले स्थान पर है, जिसकी कमाई वित्त वर्ष 2008-09 के दौरान 638 करोड़ रुपये का अनुमान है। दूसरे स्थान पर रहे जी एंटरटेनमेंट की कमाई 580 करोड़ रुपये रही, जबकि फॉक्स स्पोट्र्स ऑस्ट्रेलिया ने 508 करोड़ रुपये की कमाई की।
टीवीबी डिस्कवरी नेटवर्क एशिया ने 384 करोड़ रुपये की कमाई की है। छठे स्थान पर रहे स्टार ग्रुप की कमाई 336 करोड़ रुपये रही। एमपीए के मुताबिक, स्टार ग्रुप की भारत में कमाई पर दबाव देखा जा रहा है, क्योंकि कार्यक्रमों के निर्माण की लागत ज्यादा है, वहीं इसे जी टीवी से भी कड़ी टक्कर मिल रही है। स्टार को चीन में भी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
एमपीए का कहना है कि वित्त वर्ष 2009-10 में विज्ञापनों की घटती संख्या और मंदी के चलते प्रसारकों की कमाई पर दबाव बना रह सकता है। एमपीए के विश्लेषकों का कहना है कि वित्त वर्ष 2009 में टीवी विज्ञापनों की विकास दर 6.5 फीसदी रही, जबकि 2008 में इसकी विकास दर 15.6 फीसदी थी। वित्त वर्ष 2010 में इसकी दर 8.7 फीसदी रहने की उम्मीद है।
मुनाफे का नेटवर्क
एमपीए के मुताबिक, दक्षिण एशिया में सन नंबर एक, तो जीटीवी दूसरे स्थान पर
