कंपनियां

Sterlite Power को राजस्थान में आठ गीगावॉट ग्रीन एनर्जी ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट का मिला ठेका

स्टरलाइट पावर को राजस्थान में मिली यह तीसरी ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर (GEC) परियोजना है।

Published by
भाषा   
Last Updated- November 30, 2023 | 3:41 PM IST

स्टरलाइट पावर को राजस्थान में आठ गीगावॉट हरित ऊर्जा पारेषण परियोजना (ग्रीन एनर्जी ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट) का मिला ठेका मिला है।

कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, उसे राजस्थान आरईजेड पीएच-IV (भाग-1-बीकानेर कॉम्प्लेक्स): भाग-बी पारेषण परियोजना का ठेका मिला है।

स्टरलाइट पावर के प्रबंध निदेशक (MD) प्रतीक अग्रवाल ने कहा, ‘पारेषण आज भारत के ऊर्जा बदलाव की सफलता को रेखांकित करता है। हम इस महत्वपूर्ण परियोजना का ठेका पाकर खुश हैं जिसके जरिए आरई (नवीकरणीय ऊर्जा) समृद्ध बीकानेर से करीब 8000 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश स्थित केंद्रों तक पहुंचाई जाएगी।’

स्टरलाइट पावर को राजस्थान में मिली यह तीसरी ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर (जीईसी) परियोजना है।

First Published : November 30, 2023 | 3:41 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)