ई-कॉमर्स फर्म मीशो ने भारत में सबसे बड़ा क्रिएटर मार्केटप्लेस शुरू किया है। इसके जरिए वह इन्फ्लुएंसरों के प्रोत्साहन के बल पर खरीदारी अनुभव में बदलाव करने जा रही है। बेंगलूरु की यह कंपनी उन क्रिएटरों के साथ साझेदारी करने जा रही है, जो उसके साथ सालाना लेनदेन करने वाले 18.7 करोड़ उपयोगकर्ताओं की विभिन्न जीवन शैली के लिहाज से कंटेंट तैयार करते हैं। कंपनी की इस कवायद से न केवल उत्पादों की खोज को बढ़ावा मिलेगा बल्कि उपभोक्ता जुड़ाव भी बढ़ेगा।
अपने पहले ही साल में मीशो की कंटेंट कॉमर्स पहल 1.45 करोड़ उपयोगकर्ताओं तक पहुंच चुकी है। इसमें भारतीय बाजार के हिसाब से तैयार किए गए व्यक्तिगत अनुभव के साथ खरीदारी अंतर को पाटना शामिल है। इस रणनीति से महिलाओं के पश्चिमी परिधान, आभूषण और फुटवियर, गृह साज-सज्जा, बच्चों के कपड़े और खिलौनों के साथ-साथ सौंदर्य और निजी देखभाल जैसी श्रेणियों में करीब 10 गुना वृद्धि हुई है।
मीशो के महाप्रबंधक (मोनेटाइजेशन और कंटेंट कॉमर्स) प्रसन्ना अरुणाचलम ने कहा, ‘भारत की क्रिएटर अर्थव्यवस्था काफी तेजी से बढ़ रही है। महानगरों और मझोले आदि शहरों के साथ-साथ अन्य इलाकों के बड़े और छोटे क्रिएटरों के लिए समान अवसर तैयार कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि इंटरनेट कॉमर्स को सभी तक पहुंचाने के लिए हम अपने अभियान को दोगुना कर रहे हैं और क्रिएटरों के लिए सही टूल्स और संसाधनों से लैस कर रहे हैं, जिसके बल पर वे आगे बढ़ सकते हैं।