facebookmetapixel
कमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राहTata Power ने रचा इतिहास, राजस्थान में 1 गीगावॉट सौर परियोजना की सफल शुरुआतसिस्टम गड़बड़ी के बाद सतर्क NPCI, 2025 में कुछ चुनिंदा थर्ड पार्टी UPI ऐप को ही मिली मंजूरी2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य पर आधारित हों बजट और नीतियां: पीएम मोदीअंबानी लाए रिलायंस का एआई घोषणा पत्र, 6 लाख कर्मचारियों की उत्पादकता में 10 गुना सुधार का लक्ष्य

Starbucks भारत में अपने 1000 स्टोर खोलेगी

Starbucks नई भारतीय अरेबिका कॉफी- मॉनसूनेद मालाबार भी पेश करेगी, जिसे इस साल के अंत तक भारत और अमेरिका में रिजर्व स्टोरों पर उपलब्ध कराया जाएगा।

Last Updated- January 09, 2024 | 10:09 PM IST
Starbucks

अमेरिकी कॉफी चेन स्टारबक्स ने कहा है कि उसने भारत में 2028 तक 1,000 स्टोरों के परिचालन के साथ अपनी उपस्थिति दोगुनी से ज्यादा करने का लक्ष्य रखा है।

कंपनी मौजूदा समय में 54 भारतीय शहरों में 390 से ज्यादा स्टोर चलाती है। इन शहरों में मुंबई, नई दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलूरु मुख्य रूप से शामिल हैं।

वर्ष 2028 तक 1,000 स्टोर के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए कंपनी अपने कर्मियों की संख्या भी करीब दोगुनी कर 8,600 करेगी, क्योंकि उसने मझोले और छोटे शहरों में पहुंचने, हवाई अड्डों पर अपनी मौजूदगी बढ़ाने और ग्राहकों को चौबीसों घंटे स्टोर तक पहुंच उपलब्ध कराने की योजना तैयार की है।

टाटा स्टारबक्स ने यह भी घोषणा की कि वह देश में इस साल के अंत तक अपना दूसरा स्टारबक्स ‘रिजर्व स्टोर’ खोलेगी। उसका पहला रिजर्व स्टोर मुंबई के फोर्ट में खोला गया। कंपनी नई भारतीय अरेबिका कॉफी- मॉनसूनेद मालाबार भी पेश करेगी, जिसे इस साल के अंत तक भारत और अमेरिका में रिजर्व स्टोरों पर उपलब्ध कराया जाएगा।

स्टारबक्स रिजर्व कंपनी की बेहद खास स्टोर श्रृंखला है और इसके मेन्यू में काफी अलग कॉफी उपलब्ध होती हैं। स्टारबक्स के मुख्य कार्याधिकारी लक्ष्मण नरसिम्हन ने कहा, ‘पिछले 11 वर्षों के दौरान, भारतीय बाजार दुनिया में स्टारबक्स के सबसे तेजी से बढ़ने वाले बाजारों में से एक रहा है। बढ़ते मध्य वर्ग के साथ हम उभरते कॉफी परिदृश्य को बढ़ावा देने के लिए तैयार हैं।’

स्टारबक्स कॉफी कंपनी ने भारत में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्टस के साथ 50:50 भागीदारी वाले संयुक्त उपक्रम के जरिये 2012 में प्रवेश किया था।

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के मुख्य कार्याधिकारी एवं प्रबंध निदेशक सुनील डिसूजा ने कहा, ‘टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और स्टारबक्स ने शानदार सफर तय करते हुए भारत में कॉफी कल्चर को बढ़ावा दिया है।

First Published - January 9, 2024 | 10:09 PM IST

संबंधित पोस्ट