कंपनियां

SpiceJet का सुप्रीम कोर्ट में बयान, कहा- आदेशानुसार किया भुगतान

स्पाइसजेट ने क्रेडिट सुइस को नवीनतम किस्त का भुगतान किया, भले ही देर से

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- December 04, 2023 | 10:18 PM IST

स्पाइसजेट ने आज सर्वोच्च न्यायालय को बताया कि उसके चेयरमैन प्रबंध-निदेशक अजय सिंह ने अदालत के आदेश के अनुसार क्रेडिट सुइस को नवीनतम किस्त का भुगतान कर दिया है।

सुइस ने अदालत को बताया कि भुगतान में पांच दिन की देर हुई है, लेकिन अदालत ने कहा कि जब तक भुगतान किया जा रहा है, तब तक यह चिंता की बात नहीं है।

हालांकि अदालत ने सिंह को भविष्य में भुगतान में देर न करने की सलाह दी है। सर्वोच्च न्यायालय ने सितंबर में स्पाइसजेट को स्विस कंपनी क्रेडिट सुइस को उसके बकाये के लिए छ महीने तक प्रति माह 10 लाख डॉलर का भुगतान करने की अनुमति दी थी।

First Published : December 4, 2023 | 10:18 PM IST