कंपनियां

SpiceJet ने स्टैंडर्डएयरो के साथ किया समझौता

स्टैंडर्डएयरो समझौते के तहत स्पाइसजेट के खड़े बोइंग 737 मैक्स विमानों को परिचालन में लाने के लिए सेवाएं प्रदान करेगा।

Published by
भाषा   
Last Updated- December 20, 2024 | 2:52 PM IST

विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने अमेरिका स्थित स्टैंडर्डएयरो के साथ समझौता करने की शुक्रवार को घोषणा की। स्टैंडर्डएयरो समझौते के तहत स्पाइसजेट के खड़े बोइंग 737 मैक्स विमानों को परिचालन में लाने के लिए सेवाएं प्रदान करेगा। इनमें से तीन विमानों के अप्रैल 2025 तक परिचालन में आने की उम्मीद है।

विमानन कंपनी के अभी सात बोइंग 737 मैक्स विमान परिचालन में नहीं हैं। शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, विमानन कंपनी ने अपने परिचालन से बाहर बोइंग 737-8 मैक्स बेड़े को पुनः चालू करने के लिए एमआरओ (रखरखाव, मरम्मत व ओवरहाल) सेवा प्रदाता स्टैंडर्डएयरो के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि तीन ईंधन कुशल बोइंग 737 मैक्स विमानों की वापसी से विमानन कंपनी की वित्तीय हालत काफी बेहतर होगी। कंपनी के अभी करीब 28 विमान परिचालन में हैं।

स्पाइसजेट हाल ही में 3,000 करोड़ रुपये जुटाने के बाद अपने बेड़े को मजबूत करने और विभिन्न विवादों को निपटाने का काम कर रही है।

First Published : December 20, 2024 | 2:52 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)