इंटेलनेट ग्लोबल सर्विसेज के सहयोगी कंपनी स्पर्श बीपीओ सर्विसेज ने बेंगलुरु में अपने दूसरे डिलीवरी सेंटर की शुरुआत की है।
हेब्बल में स्थित 450 कर्मियों वाले इस सेंटर की वजह से स्पर्श की शहर में मौजूदगी में इजाफा होगा। साथ ही, दक्षिण भारत के अहम ग्राहकों से उसकी नजदीकियां भी बढ़ेंगी।
यह सेंटर अंग्रेजी, तमिल, कन्नड़, मलायलम और तेलुगू में अपनी सेवाएं मुहैया करवाएगा। इस सेंटर से ग्राहकों को कस्टमर सपोर्ट सिस्टम, कलेक्शन और सेल्स की सेवाएं दी जाएंगी।
कंपनी का यह दक्षिण भारत में चौथा और देश में 19वां सेंटर होगा। कंपनी ने नवंबर, 2008 में पुड्डुचेरी में भी अपने एक सेंटर की शुरुआत की थी, ताकि तमिलनाडु और चेन्नई सर्किल में एयरसेल को कस्टमर सपोर्ट सेवाएं मुहैया करवाई जा सकी।
