चीन-मलेशिया में पैर पसारेगी स्पैंको

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 7:49 PM IST

सिंगापुर में हाल ही में बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (बीपीओ) इकाई खोलने वाली स्पैंको टेलीसिस्टम्स ऐंड सॉल्युशंस की नजर अब चीन और मलेशिया पर है।


कंपनी चीन और मलेशिया में अपने केंद्र स्थापित करने की योजना बना रही है।बीपीओ कंपनी अगले दो वर्षों में अपनी वैश्विक सीट क्षमता तीन गुना कर 15,000 करने की संभावना तलाश रही है। फिलहाल यह संख्या 5,000 है।


स्पैंको दो घरेलू कंपनियों के अधिग्रहण की भी योजना बना रही है। स्पैंको ने 100 करोड़ रुपये की पूंजी वाली इन कंपनियों के अधिग्रहण के लिए बातचीत की है। कंपनी को संभावना है कि अगले तीन महीनों में इन अधिग्रहणों को पूरा कर लिया जाएगा। इन दोनों कंपनियों के नाम का पता अभी नहीं लग सका है।


कंपनी अगले 6 महीनों में मलेशिया में 400 सीटों वाले एक केंद्र की स्थापना और इस वित्तीय वर्ष के अंत तक तकरीबन 100 करोड़ रुपये के निवेश से चीन में 500 सीटों के परिचालन की संभावना तलाश रही है।


जब इस बारे में स्पैंको बीपीओ के कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी संदीप सोनी से पूछा गया तो उन्होंने इस विस्तार कार्यक्रम की पुष्टि करते हुए कहा कि कंपनी भारत के अलावा अन्य देशों में भी अपने परिचालन के विस्तार की योजना बना रही है।


सोनी ने कहा, ‘सिंगापुर की तुलना में मलेशिया एक सस्ता ठिकाना है और यह देश मैंडरिन, चीनी और मलय जैसी विभिन्न भाषा जानने वाले कुशल श्रमिकों से लैस है।

First Published : April 10, 2008 | 12:21 AM IST