Pixxel के सह-संस्थापक अवैस अहमद (दाएं) और क्षितिज खंडेलवाल
गूगल के निवेश वाली अंतरिक्ष स्टार्टअप कंपनी पिक्सल जून तक अपने छह उपग्रहों का प्रक्षेपण करने के लिए तैयार है। कंपनी अगले साल तक कुल 18 उपग्रहों का प्रक्षेपण करने वाली है। यह भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के इतर सबसे बड़ी उपग्रह परियोजना है। छह उपग्रहों का पहला सेट पीएसएलवी के माध्यम से अथवा स्पेसएक्स प्रक्षेपण यान के माध्यम से प्रक्षेपित किया जाएगा।
यह कदम अल्फाबेट के स्वामित्व वाली कंपनी के भारतीय सैटेलाइट-इमेज स्टार्टअ के लिए 3.6 करोड़ डॉलर के फंडिंग राउंड का हिस्सा बनने के करीब एक साल बाद उठाया गया है। केंद्र सरकार द्वारा निजीकरण नीति पेश करने के बाद यह भारत में पहले बड़े विदेशी निवेशों में एक था।
कंपनी भारत में सबसे बड़ी अंतरिक्ष स्टार्ट अप में से एक है। इसकी कुल फंडिंग लगभग 7.1 करोड़ डॉलर है। बेंगलूरु की स्पेसटेक स्टार्टअप कंपनी पिक्सल के सह-संस्थापक और मुख्य कार्य अधिकारी अवैस अहमद ने कहा, ‘हम इस वर्ष जून से इस साल में छह उपग्रह प्रक्षेपित करने की योजना बना रहे हैं। इसके बाद साल 2025 में 12 और उपग्रह जोड़े जाएंगे।’