सिलिकॉन वैली की एक कृत्रिम मेधा (AI) कंपनी ने बिहार में ऑफिस खोला है, जिससे यह अमेरिका से राज्य में प्रवेश करने वाली पहली IT कंपनी बन गई है। सांता क्लारा मुख्यालय वाली टाइगर एनालिटिक्स (Tiger Analytics) ने इस महीने पटना में अपना पहला ऑफिस खोला है।
टाइगर एनालिटिक्स के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) महेश कुमार ने हाल में एक इंटरव्यू में कहा, “हम उम्मीद कर रहे हैं कि हमने जो शुरुआती कदम उठाए हैं, उनसे आगे चलकर काफी प्रगति हो सकती है।” फिलहाल कंपनी के भारत में लगभग 4,000 कर्मचारी हैं। इनमें से ज्यादातर चेन्नई, बेंगलूरु और हैदराबाद में हैं।
कुमार, जो खुद बिहार से आते हैं, ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान कंपनी के ज्यादातर कर्मचारी बिहार अपने घर चले गए और उन्होंने वहीं से काम करना शुरू किया। उन्होंने कहा, ‘‘अभी हमारे पास बिहार और झारखंड में लगभग सौ लोग हैं। वे घर से काम कर रहे हैं और वहां खुश हैं, वे वापस नहीं आना चाहते।’’
Also read: गोपालपुर पोर्ट्स पर JSW infra की नजर, SP ग्रुप से कर रही बात
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे में हमें महसूस हुआ कि ये काफी प्रतिभाशाली लोग हैं। वे अपने घर बिहार में रहना चाहते हैं, लेकिन उनके पास वहां काम का अवसर नहीं है। जब हमने यह ऑफिस (पटना में) स्थापित किया, तब भी सोशल मीडिया पर बहुत सारी प्रतिक्रियाएं आईं। लोग वहां (बिहार में) टाइगर (एनालिटिक्स) के बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं ताकि वे वापस जा सकें और वहां से काम कर सकें।’’
कुमार सिलिकॉन वैली में बिहार के अन्य सफल उद्यमियों के साथ नियमित रूप से बातचीत करते हैं। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य अधिक समान विचारधारा वाले लोगों को एक साथ आने के लिए प्रोत्साहित करना है।
Also read: FTA: ब्रिटेन के साथ मुफ्त व्यापार समझौते पर भारत का रुख सख्त, कार्बन टैक्स से राहत पर कोशिश जारी
टाइगर एनालिटिक्स मुख्य रूप से कृत्रिम मेधा (AI) और मशीन लर्निंग (ML) के क्षेत्र में एक सलाहकार कंपनी है। बिहार के उद्योग विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि इस पहल को ध्यान में रखते हुए इसी तरह कई और कंपनियां बिहार आएंगी।’’ बिहार के अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल इन गर्मियों में बिहार के सफल प्रौद्योगिकी उद्यमियों के साथ बैठक के लिए सिलिकॉन वैली गया था।