बीती तिमाही में श्री सिमेंट के मुनाफे में 476 फीसदी का जबरदस्त इजाफा दर्ज किया गया है। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी को 236 करोड़ रुपये हुआ है।
इतने जबरदस्त इजाफे की असल वजह यह कि पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को मोटा अवमूल्यन करना पड़ा था। वैसे, जनवरी-मार्च, 2009 के दौरान कंपनी की आय में भी 22 फीसदी का इजाफा हुआ।
परिचालन लाभ भी इस तिमाही के दौरान 29 फीसदी चढ़कर 347 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के मुताबिक परिचालन लाभ में इजाफे की असल वजह रही उत्पादन में इजाफा, संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल और कम लगात। कंपनी के बोर्ड ने इस मौके पर पांच प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश और पांच रुपये प्रति शेयर के अंतिम लाभांश (फाइनल लाभांश) का ऐलान किया है।
