यूबी समूह की शराब कंपनी शॉ वालेस का 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में शुध्द लाभ 82.54 फीसदी घटकर 3. 56 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी को 20.39 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ हुआ था।
हालांकि, इस तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री बढ़कर 63.77 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 41.20 करोड़ रुपये थी। मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी का शुध्द लाभ 82.52 फीसदी घटकर 11.60 करोड़ रुपये रह गया।
पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का शुध्द मुनाफा 66.38 करोड़ रुपये था। इस अवधि में कंपनी की कुल बिक्री बढ़कर 232.06 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पूर्व वर्ष में 191.14 करोड़ रुपये थी।
