भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आज सेंट्रम और भारत पे के संयुक्त उपक्रम को लघु वित्त बैंक (एसएफबी) खोलने के लिए लाइसेंस जारी किया है। कर्जदाता का नाम यूनिटी स्माल फाइनैंस बैंक होगा, जो कुछ सप्ताह के भीतर कम से कम 1,500 करोड़ रुपये लोन बुक के साथ कामकाज शुरू करेगा।
यह एसएफबी संकट में फंसे शहरी सहकारी बैंक पंजाब ऐंड महाराष्ट्र बैंक का भी अधिग्रहण करेगा।
बीएसई में सूचीबद्ध सेंट्रम कैपिटल के चेयरमैन जसपाल बिंद्रा ने कहा कि रिजर्व बैंक की ओर से लाइसेंस जारी किए जाने के साथ अब बोर्ड के गठन और शीर्ष प्रबंधन दल बनाने पर ध्यान होगा। यह बैंक कैलेंडर वर्ष 2021 के खत्म होने के पहले चालू हो जाएगा और यह भारत का पहला डिजिटल बैंक होगा।
उन्होंने कहा कि पीएमसी के साथ एकीकरण का वक्त इस पर निर्भर होगा कि रिजर्व बैंक और सरकार कब विलय की योजना जारी करती है।
जून, 2021 में रिजर्व बैंक ने सेंट्रम फाइनैंशियल सर्विसेज लिमिटेड (सीएफएसएल) को एसएफबी गठित करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी थी। प्रस्तावित बैंक संकट में फंसे पंजाब ऐंस महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक (पीएमसी बैंक) का अधिग्रहण करेगा।
सेंट्रम अपने एसएमई को कर्ज देने के कारोबार और माइक्रो क्रेडिट ऑपरेशन का विलय एसएफबी के साथ करेगा, जिसकी राशि 426 करोड़ रुपये होगी। ये कारोबार कंपनी की दो सहायक इकाइयां चलाती हैं।
जसपाल बिंद्रा के नेतृत्व वाली सीएफएसएल की होल्डिंग इकाई सेंट्रम कैपिटल और इसकी साझेदार पेमेंट सिस्टम कंपनी भारत पे एसएफबी में 1,800 करोड़ रुपये लगाएंगी। भारतपे अपनी कर्ज संपत्तियों को भी यूनिटी एसएफबी में डालेगी।
भारतपे के प्रबंध निदेशक और सह संस्थापक अशनीर ग्रोवर ने कहा कि हम इस अवसर का लाभ उठाने के लिए अनथक और बेहतर तरीके से काम करेंगे और भारत का पहला असल डिजिटल बैंक बनाएंगे।