सितंबर, 2008 ने बढ़ती लागत और कम होती वित्तीय सहायता के बावजूद ऑटो मोबाइल उद्योग को बिक्री में इजाफे की उम्मीद तो जगा ही दी है। दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो होंडा की बिक्री सितंबर, 2008 में 22.47 प्रतिशत बढ़कर 3,85,262 वाहनों पर पहुंच गई जो इससे पिछले वर्ष की समान अवधि में 3,14,567 वाहनों की थी। कंपनी ने कहा कि इस वर्ष अप्रैल से सितंबर की अवधि में बिक्री बढ़कर 18,66,349 वाहन हो गई जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 15,59,486 वाहन थी।
हीरो होंडा मोटर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (मार्केटिंग एवं बिक्री) अनिल दुआ का कहना है कि महंगे कर्ज के बावजूद कंपनी ने अपनी बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की है। उन्होंने कहा कि कंपनी को अपनी नई पेशकशों के साथ आगे आने वाले त्योहार के सीजन में बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है।
वहीं दोपहिया वाहन विनिर्माता होंडा मोटरसाइकिल ऐंड स्कूटर इंडिया की बिक्री सितंबरमें 17.48 फीसदी बढ़कर 94,181 हो गई, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 80,171 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी। एचएमएसआई ने अपने एक वक्तव्य में कहा कि मोटरसाइकिल की बिक्री 37.52 फीसदी बढ़कर 34,404 मोटरसाइकिलों हो गई, जबकि वर्ष 2007 की समान अवधि में 25,017 वाहनों की
बिक्री हुई थी।
सितंबर के महीने में स्कूटर की बिक्री 8.38 फीसदी बढ़कर 59,777 वाहन हो गई जबकि पिछले साल की समान अवधि में 55,154 वाहन स्कूटरों की बिक्री की गई थी।
बजाज ऑटो की सितंबर, 2008 में मोटरसाइकिलों की बिक्री 6.47 प्रतिशत बढ़कर 2,17,365 वाहन हो गई, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में कंपनी के वाहनों की बिक्री 2,04,152 थी। इस महीने दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री पिछले साल सितंबर महीने की बिक्री के मुकाबले 5.96 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,18,494 वहान हो गई। कंपनी ने पिछले वर्ष की समान अवधि में 2,06,208 दोपहिया वाहन बेचे थे। बजाज ऑटो लिमिटेड का निर्यात 42.72 प्रतिशत बढ़कर 68,572 वहान हो गया, जो पिछले वर्ष सितंबर में 48,048 वाहन था।
बजाज 125सीसी डीटीएस–एसआई सेगमेंट में एक्सीड 125 डीटीएस–एसआई और प्लैटिना 125 डीटीएस–एसआई की बिक्री 39,995 वाहन रही।
टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड की सितंबर माह में दोपहिया वाहनों की बिक्री में 19 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। कंपनी इसके लिए अपने सभी मॉडलों की बिक्री में इजाफे को बता रही है। इस महीने के लिए कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले वर्ष की समान अवधि में 1,15,091 वाहनों से बढ़कर 1,37,246 वाहन हो गई। कंपनी की मोटरसाइकिल की बिक्री 53,991 वाहनों से 32 प्रतिशत बढ़कर 71,278 वाहन हो गई।
हालांकि कंपनी की स्कूटर सेगमेंट में बिक्री में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। सितंबर में कंपनी ने ने 27,108 वाहन बेचे, जबकि पिछले वर्ष सितंबर में यह आंकड़ा 27,199 वहान था। कंपनी का निर्यात 40 प्रतिशत बढ़कर 18,229 वाहन हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 13,036 वाहन था।