सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज के दो और निदेशकों ने बोर्ड से इस्तीफा दे दिया। अब इस्तीफा देने वाले निदेशकों की संख्या तीन हो गई है।
गैर-कार्यकारी निदेशक कृष्ण जी. पलेपू और गैर-कार्यकारी एवं स्वतंत्र निदेशक विनोद के. धाम के इस्तीफे की घोषणा आज की गई। ये इस्तीफे मंगलवार से प्रभावी होंगे। इससे पहले बोर्ड में सबसे लंबे समय तक निदेशक रहे मंगलम श्रीनिवासन ने 25 दिसंबर को त्यागपत्र दे दिया था।
मालूम हो कि सत्यम कंप्यूटर ने कंपनी अध्यक्ष रामालिंगम राजू के बेटों द्वारा प्रवर्तित दो कंपनियों के अधिग्रहण की घोषणा की थी। इसके बाद से ही विवाद शुरू हो गया और इन इस्तीफों को भी उसी संदर्भ में देखा जा सकता है। शेयरधारकों के विरोध के चलते कंपनी को ये सौदे रद्द करने पड़े थे।
