सैमसंग इंडिया ने इस सीजन में चीनी खतरे से निपटने का निर्णय लिया है। करीब तीन साल पहले चीन की कंपनी श्याओमी भारतीय स्मार्टफोन बाजार में शीर्ष पायदान पर काबिज हो गई थी लेकिन कोरिया की इस प्रमुख कंपनी ने शीर्ष पायदान पर अपनी वापसी के लिए एक समग्र योजना तैयार की है।
कंपनी लगभग एक दर्जन नए स्मार्टफोन, नई फाइनैंस स्कीम, छूट योजनाओं और एक निर्बाध ओमनी-चैनल रणनीति के साथ अपने लक्ष्य तक पहुंचने की तैयारी कर रही है। कंपनी के दो वरिष्ठï अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कंपनी ने इस साल त्योहारी तिमाही में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 40 फीसदी अधिक बिक्री का लक्ष्य रखा है।
सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, असिम वारसी ने कहा, ‘यह साल की सबसे रोमांचक तिमाही है और हम सालाना आधार पर मूल्य के संदर्भ में 40 फीसदी की वृद्धि का लक्ष्य रख रहे हैं। इसे हासिल करने के लिए हमने कई गतिविधियों को पहले ही निर्धारित कर दिया है। सबसे पहले हमने जुलाई से पूरे मोबिलिटी पोर्टफोलियो को रिफ्रेश किया है। साथ ही हमने उत्पादों को उपभोक्ता प्लेटफॉर्मों पर रखा है और अभियान चलाया है। इसने सैमसंग के उत्पादों को कहीं अधिक किफायती बना दिया है।’
वारसी के अनुसार, लॉकडाउन ने 2020 की पहली छमाही में सभी को प्रभावित किया लेकिन दूसरी छमाही कारोबार को नए सिरे से स्थापित करने और काफी उथल-पुथल वाली है। उन्होंने कहा, ‘हमें त्योहारी तिमाही में यह प्रवृत्ति कहीं अधिक बढ़ती हुई दिख रही है।’ कंपनी ने सभी श्रेणियों के ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए 5,000 रुपये से 1,50,000 रुपये तक मूल्य दायरे में एक दर्जन नए स्मार्टफोन तैयार किए हैं। उसके सबसे अधिक महंगे स्मार्टफोन गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 के ऑर्डर में अब तक चार गुना वृद्धि दर्ज की गई है।
