कंपनियां

सचिन तेंदुलकर ने इस कंपनी में लगाया पैसा, जानें किस बिजनेस में है कंपनी

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- May 15, 2023 | 8:35 PM IST

क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर वैसे तो क्रिकेट की दुनिया में पहले से ही बड़ा नाम हैं लेकिन अब रिटायरमेंट के बाद वह धीरे-धीरे बिजनेस में उतर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक कंपनी में निवेश किया है। हालांकि, उन्होने कितना निवेश किया है इसके बारे में जानकारी नहीं है लेकिन सूत्रों के मिताबिक यह एक छोटा निवेश ही है।

द हिंदू की वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार, सचिन तेंदुलकर ने हैदराबाद स्थित आजाद इंजीनियरिंग में निवेश किया है। हालांकि, उन्होंने कितनी रकम लगाई है, इसको लेकर जानकारी नहीं है। सूत्रों के अनुसार, निवेश मामूली हिस्सेदारी के लिए है, कंपनी ने कहा कि इस तरह के रणनीतिक निवेश उन्हें मेक-इन-इंडिया और आत्मनिर्भर भारत पहल में योगदान देने के लिए मददगार साबित होंगे। आजाद इंजीनियरिंग स्वच्छ ऊर्जा, एयरोस्पेस, रक्षा के साथ-साथ तेल और गैस में वैश्विक ओईएम के लिए इंजीनियरिंग और टेक्नॉलजी सॉल्यूशन प्रदान करता है।

संस्थापक और एमडी राकेश चोपदार ने कहा, “हम सचिन तेंदुलकर को एक निवेशक के रूप में पाकर रोमांचित हैं … हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है।” उन्होंने कहा कि कंपनी अत्यधिक जटिल विनिर्माण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। आजाद बोइंग, जीई, मित्सुबिशी, सीमेंस एनर्जी, हनीवेल, जीई एयरोस्पेस, एचएएल और टाटा जैसी नामी कंपनियों को अपना ग्राहक बताते हैं। कंपनी ने कहा कि वह दो नए विनिर्माण प्लांट स्थापित कर रही है।

Also Read: सेंसेक्स, निफ्टी ने तोड़ा पांच महीनों का रिकॉर्ड; आर्थिक हालात में सुधार और विदेशी निवेश से मिला सहारा

गौर करने वाली बात है कि सचिन तेंदुलकर इंडियन सुपर लीग में केरला ब्लास्टर्स और बेंगलूरु ब्लास्टर्स के सह-मालिक हैं।

First Published : May 15, 2023 | 8:35 PM IST