कंपनियां

RuKart ने SBI के साथ किया गठजोड़, ‘सब्जी कूलर’ खरीदने के लिए अब आसानी से मिलेगा कर्ज

Published by
भाषा
Last Updated- May 09, 2023 | 3:12 PM IST

कृषि प्रौद्योगिकी फर्म रूकार्ट ने अपने ग्राहकों को उत्पाद खरीदने के लिए आसानी से कर्ज उपलब्ध कराने के लिए एसबीआई के साथ करार किया है। इस करार से ग्राहकों को फलों और सब्जियों को लंबे समय तक ताजा रखने वाले ‘सब्जी कूलर’ को खरीदने में सुविधा होगी।

रूकार्ट के सब्जी कूलर में सिर्फ एक दिन में 20 लीटर पानी की जरूरत होती है। यह फलों, फूलों और सब्जियों को 4-6 दिनों तक अधिक ताजा रखता है। एक सब्जी कूलर की लागत 50,000 रुपये है और इसकी भंडारण क्षमता 100 किलोग्राम है।

इसका उपयोग करने के लिए बिजली की जरूरत नहीं है। एसबीआई सोलापुर के सहायक महाप्रबंधक दिनेश कुमार झा ने कहा कि बैंक ने रूकार्ट के साथ करार किया है, जिससे वित्तीय और कृषि क्षेत्र के बीच अंतर कम होगा तथा वित्तीय समावेशन को बढ़ावा मिलेगा।

First Published : May 9, 2023 | 3:05 PM IST