बंद योजनाओं के निवेशकों को 24 हजार करोड़ रुपये वितरित

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 12:17 AM IST

फ्रैंकलिन टेम्पलटन एमएफ ने बुधवार को कहा कि पिछले साल बंद की गई छह डेट योजनाओं के यूनिटधारकों को उसने करीब 24,000 करोड़ रुपये वितरित कर दिया है। फंड हाउस ने यह भी कहा कि 30 सितंबर को 693 करोड़ रुपये नकद भविष्य में वितरण के लिए उपलब्ध थे।
निवेशकों को लिखे पत्र में फ्रैंकलिन टेम्पलटन ऐसेट मैनेजमेंट के अध्यक्ष संजय सप्रे ने कहा है, 30 सितंबर तक छह योजनाओं के यूनिटधारकों को 23,999 करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं, जो 23 अप्रैल, 2020 को दर्ज प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियों का 95 फीसदी बैठता है। इसी दिन छह योजनाएं बंद की गई थी।
अभी तक वितरित की गई कुल रकम 23 अप्रैल, 2020 को छह योजनाओं के एयूएम का 84 से 108 फीसदी बैठती है। इसके अलावा हर वितरण के समय फंडों का शुद्ध एनएवी 23 अप्रैल, 2020 के  एनएवी के मुकाबले ज्यादा था।
फंड हाउस ने कहा, इक्विटी पर यह सकारात्मक बना हुआ है क्योंकि स्कूल, थियेटर आदि पर पाबंदी में ढील और टीकाकरण में तेजी से त्योहारी सीजन के दौरान आर्थिक स्थिति और सामान्य होगी।
सप्रे ने कहा, इक्विटी बाजार में लगातार तेजी आ रही है और सितंबर 2021 में उसने नई ऊंचाई को छू लिया। इस तेजी की मुख्य वजह सरकार की तरफ से उठाए गए सुधार व राहत के कदम (दूरसंचार, वाहन व बैंंकिंग), कम ब्याज दर, टीके तक पहुंच में सुधार और सेवा क्षेत्रों की गतिविधियों में आई तेजी है।

First Published : October 13, 2021 | 11:36 PM IST