कंपनियां

ब्लैक फ्राइडे सेल में चांदी काटने को तैयार हो गए रिटेलर, छूट से बढ़ेगी बिक्री

भारत में महज दो-तीन साल पहले शुरू हुई ब्लैक फ्राइडे सेल के चलन ने पकड़ी रफ्तार

Published by
शार्लीन डिसूजा   
Last Updated- November 29, 2024 | 10:19 PM IST

पिछले एक हफ्ते से आपके फोन पर तमाम ब्रांडों के मैसेज आ रहे होंगे, जिनमें ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान 50 फीसदी से अ​धिक की छूट या बाय वन गेट वन (बोगो) का जिक्र होगा। अमेरिका में थैंक्सगिविंग के बाद आने वाली इस सेल की अब भारत में भी बहुत चर्चा होने लगी है और तमाम ब्रांडों को तीन दिन के इस सेल में दमदार बिक्री की उम्मीद है। उन्हें लगता है कि इस दौरान बिक्री एक अंक में जरूर बढ़ेगी क्योंकि बढ़िया सौदे की तलाश में खरीदार दुकानों पर उमड़ पड़ेंगे।

अमेरिका में बेहद लोकप्रिय ब्लैक फ्राइडे सेल की शुरुआत 1950-60 के दशक में तब हुई, जब फिलाडेल्फिया में स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने थैंक्सगिविंग के बाद भीड़ के फसाद देखकर उस दिन को ब्लैक फ्राइडे नाम दे दिया। भारत में ब्लैक फ्राइडे सेल का चलन दो-तीन साल पहले ही शुरू हुआ है मगर कई ब्रांडों के जुड़ने से जोर पकड़ने लगा है। तीन दिन की इस सेल में रिटेलरों को 15 अगस्त और 26 जनवरी के सेल जैसी ही भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।

इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर विजय सेल्स को लगता है कि इस सेल में बिक्री आम शनिवार-रविवार के मुकाबले दो से तीन गुना बढ़ जाएगी। वहां टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर और छोटे अप्लायंसेज आदि पर 60 से 70 फीसदी तक छूट दी जा रही है, जिसे देखकर खरीदार आ सकते हैं।

विजय सेल्स के प्रबंध निदेशक नीलेश गुप्ता ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘मुझे लगता है कि अगले कुछ साल में ब्लैक फ्राइडे सेल काफी बड़ी हो जाएगी और ग्राहक खूब आएंगे। भारत में अभी इसका चलन शुरू हुआ है मगर साल दर साल बढ़ता जा रहा है।’

परिधान विक्रेताओं के माल की मांग अक्टूबर में शुरू हुई थी और उन्हें लगता है कि ब्लैक फ्राइडे सेल की भारी छूट में यह और भी परवान चढ़ेगी। सर्दियों में आम तौर पर लोग गरम कपड़े खरीदते हैं और शादी-ब्याह का मौसम भी है, इसलिए बिक्री जमकर होगी। पेपे जींस ने सेल से एक दिन पहले ही ऑनलाइन सेल शुरू कर दी थी और उसकी बिक्री 35 फीसदी बढ़ी है।

पेपे जींस इंडिया के सीईओ मनीष कपूर ने कहा, ‘स्टोर पर बिक्री भी बढ़ेगी और हमें उम्मीद है कि इस बार हम पिछली ब्लैक फ्राइडे सेल से 20 फीसदी ज्यादा बिक्री कर लेंगे।’

सितंबर तक परिधान कारोबारी मांग न देखकर दुखी थे मगर ठंड बढ़ने के साथ ही गरम कपड़ों की मांग बढ़ गई है। पिछले साल दक्षिण भारत में ब्लैक फ्राइडे सेल शुरू करने वाली वी-मार्ट को इस साल बिक्री एक अंक में बढ़ने की उम्मीद है। कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक ललित अग्रवाल ने कहा कि शादी-ब्याह और सर्दी के कपड़ों की मांग खूब है तथा पिछले साल ज्यादा है।

ऑनलाइन फैशन रिटेलर मिंत्रा के प्रवक्ता ने कहा कि ब्लैक फ्राइडे सेल में ग्राहकों के लिए कई ऑफर लाए गए हैं। ब्यूटी ऐंड पर्सनल केयर, वॉच ऐंड वियरेबल्स, वीमन वेस्टर्न वियर, मेंस कैजुअल वियर, स्पोर्ट्स फुटवियर जैसी श्रेणियों में खूब खरीदार दिख रहे हैं।

एमेजॉन इंडिया 29 नवंबर से 2 दिसंबर तक ब्लैक फ्राइडे सेल चला रही है। कंपनी की यह पहली ब्लैक फ्राइडे सेल है और इसमें ऐपल, सैमसंग, सोनी, नाइकी, केल्विन क्लाइन, एडिडास, टॉमी हिलफिगर, पैनासोनिक, ज्यां पॉल, डाबर, एलजी, एल्डो, स्वारोव्सकी सहित तमाम ब्रांड शामिल होंगे।

एमेजॉन इंडिया के उपाध्यक्ष (कैटेगरीज) सौरभ श्रीवास्तव ने कहा, ‘एमेजॉन ग्रेट इंडियन फे​स्टिवल 2024 की रिकॉर्डतोड़ कामयाबी बताती है कि भारतीय ग्राहक किफायती दाम को बहुत तवज्जो देते हैं। अब हम दुनिया भर में लोकप्रिय अपनी ब्लैक फ्राइडे सेल एमेजॉन डॉट इन पर लाए हैं।’

इसके दौरान मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं ऐक्सेसरीज पर 40 से 75 फीसदी तक छूट दी जा रही है तथा अप्लायंसेज पर 65 फीसदी तक छूट मिल रही है। इसी तरह लगेज, हैंडबैग एवं लग्जरी ब्रांडों पर 40 से 70 फीसदी तक छूट चल रही है।

First Published : November 29, 2024 | 10:19 PM IST