कंपनियां

Maruti के प्रबंधन में फेरबदल, शशांक श्रीवास्तव का स्थान पार्थ बनर्जी लेंगे

Maruti Suzuki leadership change: वर्तमान में कंपनी के बिक्री और विपणन प्रभाग के प्रमुख शशांक श्रीवास्तव 1 अप्रैल से कार्यकारी समिति के सदस्य होंगे।

Published by
दीपक पटेल   
Last Updated- March 27, 2024 | 10:08 PM IST

मारुति सुजूकी इंडिया (एमएसआईएल) ने अपने वरिष्ठ प्रबंधन में फेरबदल किया है। कंपनी ने नए इंजीनियरिंग प्रमुख के साथ-साथ नए विपणन और बिक्री प्रमुख की नियुक्ति की है। कंपनी ने बीएसई को बताया है कि वर्तमान में कंपनी के बिक्री और विपणन प्रभाग के प्रमुख शशांक श्रीवास्तव 1 अप्रैल से कार्यकारी समिति के सदस्य होंगे। श्रीवास्तव का स्थान पार्थ बनर्जी लेंगे। वर्तमान में वह कंपनी के सेवा अनुभाग के प्रमुख हैं।

देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता ने कहा कि राम सुरेश अकेला, जो वर्तमान में विपणन कार्यक्षेत्र में कार्यकारी अधिकारी हैं, 1 अप्रैल से सेवा प्रमुख के रूप में बनर्जी की जगह लेंगे। बनर्जी 34 साल से कंपनी में हैं जबकि अकेला करीब 31 साल पहले मारुति सुजूकी में शामिल हुए थे। सीवी रमन, जो फिलहाल कंपनी में इंजीनियरिंग अनुभाग के प्रमुख हैं, 1 अप्रैल से कार्यकारी समिति के सदस्य होंगे। रमन की जगह तरुण अग्रवाल लेंगे, जो फिलहाल इंजन कार्यक्षेत्र के प्रमुख और कार्यकारी अधिकारी हैं।

मारुति सुजूकी ने संदीप रैना को उत्पाद योजना प्रमुख नियुक्त किया है। वर्तमान में मानव संसाधन एवं आईटी प्रमुख राजेश उप्पल भी 1 अप्रैल, 2024 से कार्यकारी समिति के सदस्य होंगे। मारुति ने 1 अप्रैल, 2024 से मनोज गौतम को सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) के प्रमुख और सलिल बी लाल को मानव संसाधन (एचआर) प्रमुख नियुक्त किया है।

सुनील कक्कड़ को आपूर्ति शृंखला के प्रमुख के पद से कॉरपोरेट योजना प्रमुख के पद पर स्थानांतरित कर दिया गया है। कंपनी ने दीपक ठुकराल को आपूर्ति शृंखला प्रमुख के रूप में नामित किया है जबकि राहुल भारती को कॉरपोरेट मामलों के प्रमुख के रूप में नामित किया गया है।

First Published : March 27, 2024 | 10:08 PM IST