आईटी सेवा प्रदान करने के मामले में देश की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने मंदी के वायरस को नाकाम कर दिया है।
कंपनी ने 31 दिसंबर 2008 को समाप्त तिमाही के दौरान 1,362 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमा लिया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के दौरान कंपनी ने 1,327 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
कंपनी के आज जारी आंकड़ों के मुताबिक राजस्व भी पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही की अपेक्षा 24.13 फीसदी ऊपर रहा। कंपनी ने दिसंबर 2008 में खत्म तिमाही के दौरान 7,277 करोड़ रुपये की कमाई की।
हालांकि कंपनी ने माना कि मुद्रा के उतारचढ़ाव का खामियाजा उसे भुगतना पड़ा। इस कारण कंपनी को विदेशी मुद्रा में 251 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। टीसीएस को उत्तर अमेरिका में अपनी मजबूत पकड़ और यूरोप में बेहतरीन नेटवर्क का फायदा मिला।
इसके अलावा लैटिन अमेरिका की ओर से भी कंपनी को अच्छी मांग देखने को मिली। हालांकि भारत में जरूर कंपनी को कम खर्च की समस्या से रूबरू होना पड़ा।
टीसीएस के मुख्य कार्य अधिकारी और प्रबंध निदेशक एस रामदुरै ने कहा, ‘बाजार की खस्ता हालत में भी टीसीएस ने शानदार काम करके दिखाया है।’
मंदी में मुनाफा
राजस्व – 7,277 करोड़ रुपये
पिछले साल के मुकाबले 24.13 फीसदी का इजाफा
कर अदायगी के बाद मुनाफा 1,362 करोड़ रुपये
पिछले साल से 2.68 फीसदी की बढ़ोतरी